: छत्तीसगढ़ में नशेड़ियों की खैर नहीं: नशे में टल्ली लोग रहें सावधान, अब महिला कमांडो होंगी तैनात, जानिए क्या है Campaign Against Alcoholics ?
Chhattisgarh Dhamtari Campaign Against Alcoholics: धमतरी पुलिस ने नशेड़ियों और गुंडों की गुंडागर्दी पर लगाम लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। नशे के नशे में हिंसा और अपराध करने वाले गुंडों के खिलाफ अब हर वार्ड में महिला कमांडो तैनात की जाएंगी। आठ साल पहले भी पुलिस ने धमतरी जिले में ऐसा ही प्रयोग किया था।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नशेड़ियों की खैर नहीं: नशे में टल्ली लोग रहें सावधान, अब महिला कमांडो होंगी तैनात, जानिए क्या है Campaign Against Alcoholics ? Chhattisgarh Dhamtari Campaign Against Alcoholics: एक बार फिर पुलिस आठ साल बाद ऐसा ही प्रयोग दोहराने जा रही है। पुलिस नशे के नशे में अपराध और हिंसा के आंकड़ों को कम करने की कोशिश कर रही है। सामाजिक अपराध को रोकना भी पुलिस का बड़ा उद्देश्य है।शराबियों के खिलाफ मैदान में उतरेंगी महिला कमांडो
Chhattisgarh Dhamtari Campaign Against Alcoholics: आठ साल पहले महिला कमांडो की टीम गांव और शहर के वार्डों में रात में गश्त करती थी। यह टीम गली-मोहल्लों में नशा करने वाले लोगों को पकड़ती थी। उस समय सामाजिक अपराध को रोकने में यह प्रयोग कारगर साबित हुआ था। बाद में किन्हीं कारणों से इसे बंद कर दिया गया था। इसे भी पढ़ें- किडनैप कर बेसबॉल से पीटने का LIVE VIDEO: युवक मां-मां चिल्लाता रहा, जालिम बोले- बाप-बाप बोल को छोड़ देंगे Chhattisgarh Dhamtari Campaign Against Alcoholics: अब पुलिस ने एक बार फिर इस प्रयोग को दोहराने की तैयारी कर ली है। नशे के नशे में हिंसा करने वाले नशेड़ियों से शहर और गांव के लोग तंग आ चुके हैं। आए दिन हो रही घटनाओं से पुलिस भी परेशान है। Chhattisgarh Dhamtari Campaign Against Alcoholics: धमतरी डीएसपी नेहा पवार ने बताया कि फिलहाल पांच वार्ड हटकेश्वर, रामसागर पारा वार्ड, जालमपुर वार्ड, टिकरापारा वार्ड, दानी टोला वार्ड को चिन्हित किया गया है। इसे पढ़ें- गरियाबंद में सांप काटने से भाई-बहन की मौत: एक युवक की हालत नाजुक, 13 दिन में जहरीले सांप ने 5 की ली जान Chhattisgarh Dhamtari Campaign Against Alcoholics: इन इलाकों में नशा करने वाले युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा और नशा न करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसमें सभी पार्षद और सामाजिक संगठन सहयोग करें। हमने इस संबंध में कई संगठनों से सुझाव भी मांगे हैं।क्या है पुलिस की तैयारी
Chhattisgarh Dhamtari Campaign Against Alcoholics: नशेड़ियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की टीम महिला कमांडो टीम बनाएगी। महिला कमांडो की यह टीम हर वार्ड और मोहल्ले में गश्त करेगी। इसे पढ़ें- Naxal IED Blast में 2 STF जवान शहीद: बस्तर के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत, 4 जवान भी गंभीर रुप से जख्मी Chhattisgarh Dhamtari Campaign Against Alcoholics:टीम लोगों को नशा छोड़ने के लिए जागरूक करने का भी प्रयास करेगी। गांवों में नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाने में भी मदद करेगी। पुलिस ने पार्षदों से इस काम में मदद की अपील भी जारी की है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन