Chhattisgarh Balodabazar MLA Devendra Yadav Case Update: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को देवेंद्र यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बलौदाबाजार कोर्ट में पेश हुए।
Chhattisgarh Balodabazar MLA Devendra Yadav Case Update: सीजेएम कोर्ट ने देवेंद्र यादव की रिमांड 9 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया है। आज उनकी रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने उनकी रिमांड 9 सितंबर तक बढ़ा दी है।
देवेंद्र यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप
Chhattisgarh Balodabazar MLA Devendra Yadav Case Update: देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार आगजनी मामले में भीड़ को उकसाने का आरोप है। उन्हें 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, तब से अब तक वे कुल चार बार कोर्ट में पेश हो चुके हैं।
Chhattisgarh Balodabazar MLA Devendra Yadav Case Update: बलौदाबाजार न्यायालय में पहली पेशी 17 अगस्त 2024 की रात को हुई थी। उसके बाद दूसरी पेशी 20 अगस्त 2024 को हुई थी। तीसरी पेशी 27 अगस्त 2024 को और चौथी पेशी 3 सितंबर 2024 को हुई थी।
Chhattisgarh Balodabazar MLA Devendra Yadav Case Update: आज की सुनवाई में पुलिस की ओर से कोई चार्जशीट पेश नहीं की गई। चार्जशीट पेश करने के लिए फिर से समय मांगा गया है। 13 मामलों में चार्जशीट पेश की जा चुकी है, लेकिन इस मामले में राजनीतिक द्वेष के कारण चार्जशीट पेश नहीं की जा रही है।
Chhattisgarh Balodabazar MLA Devendra Yadav Case Update: विधायक के खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है। देरी करके सबूत जुटाए जा रहे हैं। न्यायालय ने मामले की जल्द से जल्द जांच कर चार्जशीट पेश करने का आदेश दिया है”: देवेन्द्र यादव के वकील अनादि शंकर मिश्रा
30 मिनट तक चली बहस
कोर्ट में देवेन्द्र यादव के वकील और सरकारी वकील के बीच 15 से 20 मिनट तक बहस हुई। इसके बाद इस मामले में विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया। बलौदाबाजार हिंसा मामले की 13 एफआईआर में विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। जो 13 मामलों की जांच करेंगे।
बलौदाबाजार आगजनी मामले के बारे में जानें बलौदाबाजार आगजनी मामले में अब तक 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिसमें 356 लोगों को आरोपी बनाया गया है। कुल 12 एफआईआर में चालान पेश किया जा चुका है। 10 जून को बलौदाबाजार में भीड़ ने कलेक्टर और एसपी ऑफिस में आगजनी की थी।
Chhattisgarh Balodabazar MLA Devendra Yadav Case Update: इस दौरान कई वाहनों में आग भी लगाई गई थी। कलेक्टर ऑफिस और एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ की गई थी। आगजनी के मुख्य मामले में पुलिस ने 1325 पेज और 1200 पेज का चालान पेश किया था। बलौदाबाजार की घटना में कुल 13 करोड़ का नुकसान हुआ था।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS