नए साल से पहले रायपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल : 59 निरीक्षक, SI और ASI के तबादले, कई थानों के बदले प्रभारी
नए साल की शुरुआत से ठीक पहले रायपुर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर और एएसआई स्तर के कुल 59 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया है।
एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, शहर के कई महत्वपूर्ण थानों और पुलिस इकाइयों में नए प्रभार सौंपे गए हैं। इस तबादले को नए वर्ष में सख्त पुलिसिंग और बेहतर नियंत्रण की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
आदेश के अनुसार, निरीक्षक सतीश सिंह को कोतवाली थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं निरीक्षक एस.एन. सिंह को कबीर नगर थाना और निरीक्षक सुनील दास को गंज थाना प्रभारी बनाया गया है।
गंज थाना में पहले पदस्थ रहे निरीक्षक भावेश गौतम को यातायात विभाग में भेजा गया है। उन पर क्षेत्र में सक्रिय शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगे थे। इसे लेकर एसएसपी और आईजी कार्यालय में शिकायतें भी दर्ज कराई गई थीं।
18 सब इंस्पेक्टरों के भी तबादले
निरीक्षकों के साथ-साथ एसएसपी ने 18 सब इंस्पेक्टरों का भी तबादला किया है। इन अधिकारियों को खरोरा, माना, कोतवाली, डीडी नगर, सरस्वती नगर, मुजगहन, पुरानी बस्ती, पंडरी, धरसींवा और राजेंद्र नगर सहित अलग-अलग थानों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
पुलिस विभाग में इस फेरबदल को नए साल में अपराध नियंत्रण, थानों की कार्यप्रणाली में सुधार और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
देखिए लिस्ट

37 ASI का तबादला, देखें लिस्ट


विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन