छत्तीसगढ़स्लाइडर

क्या BJP के नेताओं में पड़ी फूट ? CM बघेल बोले- पार्टी में कब्जा करने धरमलाल, नारायण चंदेल, विष्णु देव साय और कभी अरुण साव में चल रही लड़ाई

CM Bhupesh Baghel statement in Bilaspur: छत्तीसगढ़ की सियासत में CM बघेल से खलबली मच गई है. CM बघेल ने बीजेपी तंज कसा है. साथ ही सियासी खुलासा किया है. CM बघेल बिलासपुर दौरे पर थे, जहां बीजेपी के नेताओं पर हमला बोला है. CM बघेल ने कहा कि पार्टी में कब्जा करने के लिए भाजपा के नेता आपस में लड़ रहे हैं.

CG में झूठ का पुलिंदा VS कैमिकल लोचा: CM बघेल का EX CM पर सियासी अटैक, बोले- BJP हथियार डाल चुकी है, रमन सिंह के दिमाग में कुछ…

इन नेताओं के बीच में चल रही लड़ाई

इतना ही नहीं CM Baghel ने कई नामों का खुलासा भी किया है. CM बघेल ने कहा कि कभी Dharamlal Kaushik, कभी Narayan Chandel, कभी Vishnu Dev Sai, कभी Arun Saav के बीच चल रही है, पहले वह अपनी पार्टी को ठीक कर लें.

BIG BEAKING: TS सिंहदेव को उप-मुख्यमंत्री के बाद इस आदिवासी नेता को बड़ी जिम्मेदारी, मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, CM बघेल ने दी बधाई

CM Baghel ने JP Nadda पर भी बोला हमला

इतना ही नहीं CM Baghel ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) छत्तीसगढ़ दौरे पर (Chhattisgarh tour) हैं. इसे लेकर सीएम बघेल ने कहा कि नड्डा आ रहे हैं तो अपने प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव का भी थोड़ा मान रख लें, जो प्लेन रद्द हुई हैं, उड़ान योजना जो बंद है, उसे फिर से शुरू करें.

CG में सियासी बाणों की बौछार: चंद्राकर पर CM बघेल का तीखा पलटवार, बोले- वो चाह रहे हैं कि वे लोग जल्दी जेल चले जाएं, उन्हें दिन में दिखाई दे रहे तारे…

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बिलासपुर के यात्रियों का ध्यान रखते हुए ट्रेन रेगुलर चले इस बात को सुनिश्चित करें. भाजपा के सभी नेता छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. अमित शाह आए, गिरिराज सिंह आए, नड्डा भी आ रहे हैं. इसके बाद पीएम मोदी भी आ रहे हैं. अच्छी बात है आना चाहिए.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button