शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल से एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवक जिंदा जलकर मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक बस की टक्कर के बाद युवक बीच सड़क पर जिंदा जल गया. हादसा गोहपारू थाना क्षेत्र के ककरदेही गांव में हुआ. इलाके में सनसनी फैल गई है.
दरअसल, दादू एंड संस ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि भिड़ंत के बाद बाइक सवार काफी दूर तक घिसटता चला गया.
इस मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. टक्कर के कारण बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई. इसके बाद उसमें आग लग गई. युवक बाइक में ही फंसा रह गया. इतना ही नहीं युवक जिंदा जल गया. युवक की घटना स्थल पर ही जलकर मौत हो गई.
नक्सल BIG BREAKING: नक्सलियों ने आदिवासियों की बिछा दी लाशें, जानिए कितने लोगों का किया कत्ल ?
मिली जानकारी के मुताबिक जब तक लोग मौके पर पहुंच कर उसे बचा पाते, तब तक वह पूरी तरह जल चुका था. युवक की पहचान 31 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार बढ़ई, निवासी मझौली के रूप में की गई है. वह माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था. गोहपारू पुलिस ने मामला जांच में लिया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001