छत्तीसगढ़जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

MP में कत्ल और सुसाइड: पति ने लिखा- मेरी बीवी जय से करती है प्यार, इसलिए घोंट दिया गला, जानिए सुसाइड नोट में छिपे रहस्य

जबलपुर। अवैध संबंध के शक में एक युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद साड़ी से लटककर आत्महत्या कर ली. युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है. दोनों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.

सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे ने बताया कि गुरुवार शाम 32 वर्षीय रज्जू चौधरी ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी ललिता बाई की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने फांसी लगा ली. युवक की छह माह पहले ही शादी हुई थी.

उन्होंने बताया कि युवक के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि, ‘रज्जू लिख रहा हूं, कि मेरी पत्नी जय से प्यार करती थी. उसके कहने पर मुझे जहर दिया गया है, इसलिए मैं उसे मार रहा हूं, मैं खुद को भी मार रहा हूं.

युवक की यह दूसरी शादी थी. उन्होंने पहली पत्नी को छोड़कर इसी साल जुलाई में ललिता से दूसरी शादी की थी. घटना के वक्त दोनों घर में अकेले थे. पिता रघुनाथ चौधरी न्यू बस स्टैंड सिहोरा में वेल्डिंग की दुकान पर थे. मां तुलसा बाई छोटी बेटी मंजू बाई से मिलने गड़िया मोहल्ला गई थीं.

Show More
Back to top button