जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर में LOVE का कत्ल: दोनों ने पहले पी शराब, फिर कातिल ने महिला को उतारा मौत के घाट, प्रेमिका की अजब-गजब डिमांड से परेशान था प्रेमी

शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. रामनगर थाने इलाके में एक कातिल ने अपने लव की ही हत्या कर दी. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस सरगर्मी से ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी हुई थी, फिर पुलिस को तफ्तीश में एक सुराग मिला और कातिल अब सलाखों के पीछे है. अपनी गुनाहों की सजा भुगत रहा है.

अनूपपुर में महिला की लाश मिलने से सनसनी: जंगल में संदिग्ध अवस्था में क्षत-विक्षत मिला शव, जानवरों ने नोच खाया चेहरा, घर से 2 दिन से थी लापता

दरअसल, वारदात 17 अगस्त 2022 की. पुलिस को आकाश चौधरी पिता रामजतन उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं0 01 विशेषर दफाई राजनगर ने थाने में सूचना दी. उसके घर से 100 मी0 दूरी पर सीता चौधरी पति रामलाल चौधरी उम्र करीबन 50 वर्ष की अपने मकान में अकेली रहती थी, जो फोन लगाने पर फोन नहीं उठा रही थी, जिसे शाम 07.00 बजे जाकर देखा तो उसके घर का दरवाजा खुला था. घर के अंदर झांक कर देखा तो सीता बाई जमीन पर चित अवस्था में पड़ी थी. दुर्गन्ध आ रही थी, शरीर में कींडे, मक्खी लगे हुए थे. रिपोर्ट पर थाना रामनगर में मर्ग क्र0 34/22 धारा 174 जाफौ का कायम किया जाकर जांच में लिया गया.

जांच के दौरान मौके पर हत्या की आंशका होने से डाग स्काड, फिन्गर प्रिन्ट यूनिट व एफएसएल अधिकारी को बुलाया गया सभी विशेषज्ञ टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया गया. मृतिका अपने घर के अन्दर अर्धनग्न अवस्था में मृत पडी थी. पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गला घोंटकर हत्या करना पाया गया, जिस पर थाना रामनगर में अपराध क्र0 322/22 धारा 302 ता.हि. का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया.

IGNTU अमरकंटक ये हाल! स्टूडेंट्स को मिल रहा गुणवत्ताविहीन खाना, फीस भी वसूल रहे अधिक, सब्र का बांध टूटा तो प्रबंधन पर फूटा छात्र-छात्राओं का गुस्सा, प्रदर्शन कर रखी ये मांगें

पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने नेतृत्व पर जांच टीम गठित की गई. घटना स्थल के आस पास के साक्षियों से पूछताछ, मृतिका की जीवन शैली, उसकी दिनचर्या, उसके आने जाने के समय व आने जाने के स्थान और उसके पूर्व विवाद, सम्पत्ति सम्बंधी विवाद, न्यायालय में चल रहे प्रकरणों, आस पास के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए.

उक्त विवेचना कार्रवाई के निष्कर्ष के आधार पर दिनांक 21.08.22 को संदेही बाबू सेन पिता स्व0 लल्ला प्रसाद सेन उम्र 50 वर्ष निवासी सीधी दफाई राजनगर जिसका मृतिका सीता बाई के घर अक्सर आना जाना रहता था. अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जो संदेही के द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया.

घटना के सम्बंध में ज्ञात हुआ कि मृतिका सीता बाई अकेली रहती थी, जो पति रामलाल चौधरी की दूसरी पत्नी थी, जिसके पति की मृत्यु वर्ष 2015 मे हो गई थी. आरोपी बाबू सेन के विगत 02 साल से महिला से सम्बंध थे. उसके घर दिन और रात में आना जाना होते रहता था.

महिला को आरोपी पैसे और अन्य छोटी मोटी घरेलू चीजें देता रहता था. उसके घर का काम कराता रहता था, जिससे धीरे धीरे मृतिका की मांग बढने लगी, जिससे आरोपी परेशान होने लगा. आरोपी महिला के साथ लगातार शराब पीता था. उस रात भी दोनों ने शराब पी थी. आरोपी बाबू सेन को उसके घर जाने नहीं दे रही थी. उससे उसकी और जरूरतें पूरी करने, घर बनाने, सीट रिपेयर कराने की मांग पर अड़ गई थी, जिससे परेशान होकर आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button