छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

बैन हो सकती है Adipurush Film: CM Baghel ने कहा- Hanuman ji से Bajrang Dal जैसे डायलॉग बुलवाए गए, धर्म के ठेकेदार BJP मौन क्यों है ?

Adipurush Film may be banned in Chhattisgarh: फिल्म आदिपुरुष (Film Adipurush)के डायलॉग को लेकर विरोध तेज हो गया है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तो उस दौरान उन्होंने रामानंद सागर से बोलकर रामायण बनवाई थी. रामानंद सागर ने जिस रामायण सीरियल को बनाया था, उसे देखने के लिए बाजार बंद हो जाता था.

उस रामायण में मर्यादित शब्दों का प्रयोग होता था, लेकिन जिस तरह से आदिपुरुष फिल्म में शब्दों का प्रयोग किया गया है, यदि आज की पीढ़ी उसे देखेगी तो उसका क्या प्रभाव पड़ेगा. CM ने कहा कि शब्दों की मर्यादा आज समाप्त हो गई है. इसके साथ ही सीएम ने बजरंग दल पर भी निशाना साधा.

CM का एक्शन और हड़ताल खत्म ! भूपेश बघेल ने छात्र और युवा वर्ग के कार्यों को तत्परता से करने के दिए सख्त निर्देश, पटवारियों ने की मुलाकात

बजरंग दल को टारगेट करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग एक वक्त में थिएटर बंद करवाते थे. आग लगाते थे, वह लोग आज मौन हैं. अब बजरंगबली से वो शब्द बुलवाए जा रहे हैं जो बजरंग दल के लोग प्रयोग करते हैं.

उस तरह के शब्दों में बजरंगबली के मुंह से निकलवा रहे हैं. यह बहुत ही आपत्तिजनक है. मैं इसकी निंदा करता हूं, लेकिन यह भी पूछना चाहता हूं कि यह जो तथाकथित राजनीति लोग और धर्म के ठेकेदार आज मौन क्यों हैं?

CG PSC पर CM का बयान: भूपेश बघेल बोले- युवा नेता के चक्कर में न पड़ें, पहले उम्मीदवार शिकायत करते थे, अभी BJP वाले कर रहे हैं…

छवि बिगाड़ने का काम किया जा रहा- बघेल

भूपेश बघेल ने कहा- हमारे जितने भी आराध्य देव हैं उनकी छवि बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. पहले भगवान श्रीराम और हनुमानजी की जो छवि दिखाई जाती थी, वो हमारे पुरखो ने बनाई थी, लेकिन इस फिल्म में भगवान राम को युद्धक राम और बजरंगबली को एंग्री बर्ड के रूप में पेश किया गया है.

आदिपुरुष पर मौन क्यों ?

भूपेश बघेल ने कहा बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म के ठेकेदार बनते हैं वे इस पूरे मामले में मौन क्यों हैं ? सीएम ने कहा- कश्मीर फाइल्स और दी केरल स्टोरी को लेकर बीजेपी के नेता बयान देते हैं लेकिन अब आदिपुरुष फिल्म को लेकर मौन हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button