छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

Celebration New Year 2025: बॉलीवुड सिंगर जसलीन ने झुमाया, रायपुर में बेली डांस, दुर्ग-बस्तर-बिलासपुर में DJ की धुन पर थिरके लोग

Welcome 2025 Celebration of NEW YEAR in Chhattisgarh: 31 दिसंबर बीतने के साथ ही 2025 का आगाज हो गया है। छत्तीसगढ़ में जाते हुए साल को लोगों ने (Celebration New Year 2025) नाच-गाकर विदाई दी। साथ ही करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज देने का सिलसिला शुरू हो गया है। रायपुर के मुहूर्त रिसॉर्ट में बेली डांस के साथ अलग-अलग रिसॉर्ट, होटल में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया है।

Welcome 2025 Celebration of NEW YEAR in Chhattisgarh: प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया है। बिलासपुर में थर्टी फर्स्ट की रात शहर के (Celebration New Year 2025) होटलों और रेस्तरां में जमकर धमाल हुआ। इसमें रायपुरियंस मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड सिंगर जसलीन ने लोगों को जमकर झुमाया।

Welcome 2025 Celebration of NEW YEAR in Chhattisgarh: यहां के कई इवेंट्स में में डांस परफॉर्मेंस की व्यवस्था की गई है। थर्टी फर्स्ट की रात शहर (Celebration New Year 2025) के होटलों और रेस्तरां में खास तैयारी की गई है। इसके साथ ही बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर में भी नए वर्ष की धूम है।

बॉलीवुड सिंगर जसलीन ने लोगों को जमकर झुमाया।
रायपुर के मुहूर्त रिसॉर्ट में बेली डांस का आयोजन।

रायपुर: 12 बजते ही लोगों ने कहा-हैप्पी न्यू ईयर

Welcome 2025 Celebration of NEW YEAR in Chhattisgarh: न्यू ईयर जश्न के इस पूरे पैकेज के बीच जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 बजे के करीब आई। लोगों ने 10…9…8 से उल्टी गिनती गिनती शुरू कर दी। 12 बजते ही सभी लोगों ने एक साथ चिल्लाते (Celebration New Year 2025) हुए हैप्पी न्यू ईयर कहा, फिर एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।

तस्वीरों में देखिए न्यू ईयर 2025

रायपुर के होटल मैरियट में न्यू ईयर का दिखा जश्न। युवक-युवतियों ने जमकर डांस किया।
रायपुर पुलिस ड्रोन से देख रही सुरक्षा व्यवस्था।
नए साल के जश्न में जगमगाया रायपुर शहर। (Celebration New Year 2025)
बिलासपुर में नए साल को लेकर लोग जमकर जश्न मना रहे हैं।
बिलासपुर में लड़कियां डीजे की धुन पर नाचकर जश्न मना रही हैं।
जगदलपुर के बिनाका हेरिटेज में न्यू ईयर का जश्न मनाया जा रहा है है। यहां फायर शो किया जा रहा है।
दुर्ग और बिलासपुर में होटलों में लोगों की भीड़ है। बड़ी संख्या में लोग जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं।
रायपुर के मुहूर्त रिसॉर्ट में बॉलीवुड सिंगर जसलीन कर रहीं परफॉर्म।
दुर्ग के रोमन पार्क में न्यू ईयर के मौके पर 31 नाइट सेलिब्रेशन पार्टी
दुर्ग के पृथ्वी पैलेस में न्यू ईयर के मौके पर नाइट सेलिब्रेशन पार्टी
रायपुर में जश्न का माहौल है। युवतियां डांस कर रही हैं।
कोलकाता नाइट टीम और रायगढ़ ऑर्केस्ट्रा टीम ने रायगढ़ के गैलेक्सी मॉल में मनाया नए साल का जश्न। लोगों ने खूब डांस किया।
रायगढ़ में नए साल को लेकर शहर में केक की बिक्री रात तक होती रही
बिलासपुर में नए साल का जश्न शुरू, डीजे की धुन पर थिरके युवक-युवतियां
रायपुर में नए साल को लेकर जश्न शुरू हो चुका है। अलग-अलग रिसॉर्ट, होटल में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।

70 जगहों पर शराब बांटने की परमिशन

नए साल के स्वागत के लिए रायपुर तैयार है। शहर के होटल्स और रेस्तरां में न्यू ईयर पार्टी की खास तैयारी की गई है। रायपुर शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब परोसने के लिए अनुमति मांगी थी। हालांकि, करीब 70 क्लब, रिसॉर्ट और होटलों को ही 31 दिसंबर के लिए अस्थाई परमिशन दी गई है।

नवा रायपुर में नियान लाइट ऑन वॉटर का आयोजन किया गया है। यहां फ्लोटिंग डीजे नाइट पार्टी के लिए एंट्री फीस 999 रुपए से शुरू है। इसी के साथ ललित महल में न्यू ईयर सनबर्न पार्टी रखी गई है। यहां भी अलग-अलग एंट्री चार्ज है।

इन होटल, रिसॉर्ट और मॉल में भी खास इंतजाम…

  • पल्स वेव 2.0

आरंग रोड NH-6 उमरिया स्थित मायरा रिसॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में 31 दिसंबर की रात पल्स वेव 2.0 पार्टी आयोजित की गई है, जिसमें लाइव बैंड, डीजे नाइट, अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक परोसी जा रही है। इस पार्टी में कपल एंट्री 15 हजार रुपए से शुरू है। स्टैग एंट्री 10 हजार रुपए है।

इसी के साथ रूम स्टे के साथ सेलिब्रेशन पार्टी का भी आयोजन किया गया है। जहां 35 हजार रुपए में कपल एंट्री दी जा रही है। इसमें स्टे के साथ-साथ फूड और ड्रिंक सर्व की जा रही है। न्यू ईयर पार्टी के इस इवेंट में मैजिक शो, फन एक्टिविटी हो रही है।

  • डीजे फन के साथ अनलिमिटेड फूड

कलर्स मॉल लिविया बैंक्वेट में 31 नाइट पार्टी आयोजित की गई है। जिसमें डीजे फन एक्टिविटी, अनलिमिटेड फूड परोसा जा रहा है। 1000 रुपए से सिंगल एंट्री की शुरुआत है। वहीं फैमिली के लिए 4000 रुपए ग्रुप एंट्री रखी गई है। कपल के लिए 2400 एंट्री चार्ज रखा गया है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button