स्लाइडर

MP पंचायत चुनाव पर बड़ा फैसला: राज्य निर्वाचन ने निष्पक्ष इलेक्शन के लिए लिखा पत्र, ग्राम पंचायत में पदस्थ इन सचिवों को हटाने के आदेश !

भोपाल। पंचायत चुनाव के पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल निर्वाचन ने प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिख कहा है कि वर्षों से पदस्थ ग्राम पंचायतों के अधिकारी और कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाए. प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए ग्राम पंचायत के सचिव को भी स्थानांतरण की परिधि में लाया जाएगा.

मंत्री के माफीनामे का VIDEO: बिसाहूलाल के विवादित बयान पर भड़के CM शिवराज और वीडी शर्मा, तल्ख लहजे में बोले चौहान- बख्शा नहीं जाएगा

बता दें कि ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने शासन से अपेक्षा की है कि ग्राम पंचायत के ऐसे सचिव जो ऐसी ग्राम पंचायत में पदस्थ है. जिसमें उनका गृह ग्राम सम्मलित है, एवं ऐसे ग्राम पंचायत सचिव जो 4 साल में एक ही ग्राम पंचायत में 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ हैं, उन्हें किसी अन्य ग्राम पंचायत में स्थानांतरित कर दिया जाए.

कार्रवाई के आदेश

राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुमोदन के आधार पर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बीएस जामोद ने इस मामले में कार्यवाही किए जाने के साथ आवेदन पत्र के संबंध में निर्देशो के अनुरूप परीक्षण उपरांत समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

एमपी में 23, 883 ग्राम पंचायत

मध्यप्रदेश में 23,835 ग्राम पंचायतें हैं. 904 जिला पंचायत सदस्य हैं. जबिक 6035 जनपद सदस्य त्रि-स्तरीय पंचायतों का प्रतिनिधित्व करते हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष- 52, जिला पंचायत उपाध्यक्ष- 52, जनपद पंचायत अध्यक्ष-313, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष- 313, जिला पंचायत के सदस्य- 904 हैं.

इसके साथ ही जनपद पंचायत के सदस्य- 6833, सरपंच- 23912, पंच- 3,77,551 के पद शामिल हैं. 2014-15 में पंचायत चुनाव हुए थे. पंचायत चुनाव 2020 तक हो जाने थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह टलते गए. प्रदेश में परिसीमन से पहले 22 हजार 812 पंचायतें थीं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button