छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

शहडोल मौत BREAKING: ट्रेन हादसे में 1 की मौत, 5 लोको पायलट घायल, स्टेशन में यात्री हलाकान, ये 10 गाड़ियां कैंसिल

1 people died in Singhpur train accident of Shahdol: शहडोल जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन (Singhpur railway station in Shahdol) पर बुधवार सुबह करीब सात बजे बड़ा रेल हादसा हो गया. बिलासपुर (Bilaspur) से आ रही एक अन्य मालगाड़ी सिग्नल को ओवरशूट कर यहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस दौरान वहां से एक और मालगाड़ी गुजर रही थी, दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के दोनों डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर गिर गए और इंजन में आग लग गई.

हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 5 घायल लोको पायलटों को शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इनमें से एक की मौत हो गई. अन्य 5 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.

स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. बिलासपुर और जबलपुर से रेल अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसा स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट की वजह से हुआ. हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हादसे के पीछे की वजह क्या थी, यह जांच के बाद ही बताया जा सकता है.

यात्रियों को बस से भेज रहे बिलासपुर

कटनी-बिलासपुर रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. कटनी और बिलासपुर से आने-जाने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों को रोक दिया गया है. बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द कर दी गई है. छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है.

यहां से यात्रियों को बस से रवाना किया जाएगा. शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि हमने 15 बसों का इंतजाम कर नौरोजाबाद भेजा है. सभी को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा जाएगा.

इनकी हुई मौत

मालगाड़ी जो खड़ी थी, उसमें लोको पायलट राजेंद्र प्रसाद और सहायक लोको पायलट रितु राज सिंह पिछले इंजन में थे. इंजन की पीछे से टक्कर लगते ही राजेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. रितु राज सिंह की अस्पताल में मौत हो गई.

ये 10 गाड़ियां की गईं रद्द

बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल 19 अप्रैल को रद्द रहेगी.

शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर 19 अप्रैल को रद्द रहेगी.

अम्बिकापुर से अनूपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर 19 अप्रैल को रद्द रहेगी.

अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ 19 अप्रैल को रद्द रहेगी.

मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.

अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल 20 अप्रैल को रद्द रहेगी.

शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर 19 अप्रैल को रद्द रहेगी.

अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल 19 अप्रैल को रद्द रहेगी.

शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर 19 अप्रैल को रद्द रहेगी.

बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 19 अप्रैल को रद्द रहेगी.

 

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button