नागिन का खौफनाक बदला! नाग को मारने वाले के बेटे को 24 घंटे के अंदर डसा, हो गई मौत
सीहोर। नाग को मारने पर नागिन के बदले की कई फिल्में देखी होंगी, जिसमें नाग को मारने वाले को नागिन आंखों में बसा लेती है और उसकी जान ले लेती है. सीहोर के बुधनी में कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां बदले की आग में नागिन ने नाग को मारने वाले शख्स के बेटे को डसकर मौत के घाट उतार दिया है.
दरअसल बुधनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जोशीपुर में किशोरी लाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. अभी चैत्र नवरात्रि में जवारा पूजा कार्यक्रम चल रहा है. गुरुवार को घर के पास एक सांप निकला, जिसको किशोरीलाल और उनके परिजन ने मार कर फेंक दिया और अपने पूजन पाठ में लग गए. घटना के 24 घंटे भी नहीं बीते थे रात को करीब 2 बजे एक अन्य सांप ने घर में घुसकर किशोरी लाल के बेटे रोहित को डस लिया.
वहीं रोहित के चिल्लाने पर परिजन जग गए और आनन-फानन में रोहित को होशंगाबाद के जिला अस्पताल ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टरों ने भोपाल रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में ही रोहित की मौत हो गई. इधर डसने वाले सांप को परिजनों ने रात को ही मार डाला. अब रोहित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001