Logo
Breaking News Exclusive
मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा

: MCD Mayor Election: मेयर इलेक्शन से पहले 10 एल्डरमैन मनोनीत, विवाद के बाद LG ने बदले 2 नाम

News Desk / Wed, Jan 4, 2023


MCD Mayor Election: मेयर इलेक्शन से पहले 10 एल्डरमैन मनोनीत, विवाद के बाद LG ने बदले 2 नाम

इस चुनाव में आप ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की, जिससे नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 साल के शासन का अंत हो गया.

नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम (MCD Mayor Election) के मेयर चुनाव से पहले 10 ‘एल्डरमैन' मनोनीत किए गए हैं. ‘एल्डरमैन' उन लोगों को कहा जाता है जो अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ होते हैं. हालांकि, मेयर चुनाव में उनके पास मतदान का अधिकार नहीं होता है. 4 दिसंबर के निकाय चुनावों के बाद शुक्रवार को पहली बार निगम सदन बुलाया जाएगी. इसी दिन सभी नवनिर्वाचित पार्षद शपथ लेंगे. फिर मेयर और डिप्टी मेयर चुने जाएंगे. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली नगर निगम के लिए मनोनीत 10  पार्षदों में से 2 के नाम बदल दिए हैं. अब महेश तोमर की जगह सुनीत चौहान और कमलजीत सिंह की जगह मनोज कुमार जैन को मनोनीत किया गया है.

यह भी पढ़ें

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी करके कहा कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा 10 सदस्यों को नामित किया गया है. अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 (1957 की 66) की धारा 3 की उप-धारा (3) के खंड (बी) के उप-खंड (आई) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल 2022-2027 की अवधि के लिए दिल्ली नगर निगम में प्रतिनिधित्व करने के लिए निम्नलिखित व्यक्तियों को मनोनीत करते हैं.''

आप ने लगाए आरोप
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को आरोप लगाया कि शुक्रवार को होने वाले मेयर पद के चुनाव से पहले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए मनोनीत किये गए 10 ‘एल्डरमैन' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता हैं. एमसीडी ने उनके नाम दिल्ली सरकार को दरकिनार करते हुए सीधे उपराज्यपाल को भेज दिए. आप विधायक आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस तरह उपराज्यपाल को नाम भेजे गए, उसमें दिल्ली सरकार को दरकिनार किया गया. उन्होंने कहा कि उचित प्रक्रिया यह है कि सरकार उपराज्यपाल को नाम भेजती है.

पहली बार एकीकृत नगर निगम अस्तित्व में आएगा
2012 के बाद पहली बार एकीकृत नगर निगम अस्तित्व में आएगा. 1958 में अस्तित्व में आये पूर्ववर्ती एकीकृत दिल्ली नगर निगम को 2012 में तीन भागों में बांट दिया गया था. हालांकि, पिछले मई में इसे पुन: एकीकृत कर दिया गया. एक नया परिसीमन किया गया था, जिसके बाद दिसंबर में चुनाव हुए थे.

आप को चुनाव में 134 सीटों पर मिली थी जीत
इस चुनाव में आप ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की, जिससे नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 साल के शासन का अंत हो गया. दिसंबर में हुए चुनाव में 250 सदस्यीय सदन में बीजेपी ने 104 वार्डों में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस ने 9 सीटें जीतीं.

10 नियुक्त पार्षद

1. विनोद कुमार
2. लक्ष्मण आर्य
3. मुकेश मान
4. सुनीत चौहान
5. राजकुमार भाटिया
6. मोहन गोयल
7. संजय त्यागी
8. राजपाल राणा
9. मनोज कुमार जैन
10. रोहताश कुमार

(भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में पीठासीन अधिकारी होंगे मुकेश गोयल, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

दिल्ली के सुल्तानपुरी की घटना को लेकर 'आप' का आरोप, पूरी बीजेपी हत्यारों के पक्ष में खड़ी

Featured Video Of The Day

हल्द्वानी रेलवे भूमि प्रकरण पर सियासत क्यों, ठंड में घर टूटने पर लोग कहां जाएंगे?


Source link

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन