Logo
Breaking News Exclusive
खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत

Vaibhav Suryavanshi ने तोड़ डाले वर्ल्ड रिकॉर्ड : Vijay Hazare Trophy में 36 गेंदों में शतक ठोका, जानिए किसका-किसका रिकॉर्ड ब्रेक किया

MP CG Times / Wed, Dec 24, 2025

Vaibhav Suryavanshi Century; Vijay Hazare Trophy | Virat Kohli Rohit Sharma: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025) का पहला दिन युवा बल्लेबाजों के नाम रहा। बिहार के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश (Bihar vs Arunachal Pradesh) के खिलाफ महज 36 गेंदों में शतक लगाया (36-ball century)।

Vaibhav Suryavanshi Century; Vijay Hazare Trophy | Virat Kohli Rohit Sharma: इसी दिन बिहार के कप्तान साकिबुल गनी (Sakibul Gani) ने 32 गेंदों में, जबकि झारखंड की ओर से ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 33 गेंदों पर शतक लगा दिया (Record Breaking Century)।

Vaibhav Suryavanshi Century

Vaibhav Suryavanshi Century; Vijay Hazare Trophy | Virat Kohli Rohit Sharma: 14 साल के वैभव लिस्ट-A क्रिकेट (List A Cricket Records) में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए (World Record in Cricket)। उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया (Oldest Cricket Record Broken)।

Oldest Cricket Record Broken, Vijay Hazare Trophy

Vaibhav Suryavanshi Century; Vijay Hazare Trophy | Virat Kohli Rohit Sharma: जहूर इलाही ने 1986 में विल्स कप (Wills Cup 1986) के दौरान पाकिस्तान ऑटोमोबाइल्स की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ 15 साल 209 दिन की उम्र में शतक लगाया था।

साकिबुल गनी ने 32 गेंदों में शतक जड़ा (Fastest Century in Indian List A)

भारतीय लिस्ट-A क्रिकेट (Indian Domestic Cricket) में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब बिहार के कप्तान साकिबुल गनी के नाम हो गया है। साकिबुल ने सिर्फ 32 गेंदों में शतक लगा दिया (32 Ball Hundred)। इस सूची में दूसरे स्थान पर अब ईशान किशन हैं, जिन्होंने झारखंड की ओर से कर्नाटक के खिलाफ 33 गेंदों में शतक लगाया (Ishan Kishan Record)。

इससे पहले यह रिकॉर्ड अनमोलप्रीत सिंह के नाम था, जिन्होंने 2024 में पंजाब की तरफ से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी (Anmolpreet Singh Century)। वहीं, आज ही वैभव सूर्यवंशी ने भी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़कर इस खास क्लब में अपनी जगह बना ली (Elite List A Club)।

भारतीय लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वालों की लिस्ट में यूसुफ पठान (40 गेंद, 2010), उर्विल पटेल (41 गेंद, 2023) और अभिषेक शर्मा (42 गेंद, 2021) भी शामिल हैं (Fastest Hundreds in Cricket History)।

वैभव ने 84 बॉल पर 190 रन बनाए (Highest Individual Score by Teenager)

वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच (Plate Group Match) में ऐतिहासिक पारी खेली। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रांची के JSCA ओवल ग्राउंड (JSCA Oval Ranchi) में खेले गए मुकाबले में वैभव ने 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 84 गेंदों पर 190 रन बना दिए (190 Runs Knock)。

बिहार टीम के उप-कप्तान वैभव ने इस पारी में 16 चौके और 15 छक्के जड़े (Sixes and Fours Record)। उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया।

वैभव ने सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया (Fastest 150 in List A)। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और इंग्लैंड के जोस बटलर (Jos Buttler) को पीछे छोड़ दिया।

बिहार ने 574 रन बनाए, लिस्ट-A का सबसे बड़ा स्कोर (Highest Team Score in List A)

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में बिहार ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 574 रन बनाए (574 Runs in 50 Overs), जो मेंस लिस्ट-A क्रिकेट (Men’s List A Cricket) का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। लिस्ट-A क्रिकेट में यह सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए हों (500+ Score in ODIs)。

इससे पहले 2022 में तमिलनाडु क्रिकेट टीम (Tamil Nadu Cricket Team) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 505 रन बनाए थे। अब उसी टीम के खिलाफ बिहार ने 574 रन ठोककर उस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया (New World Record in Cricket)。

बिहार की लिस्ट-A क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत (Biggest Margin Win)

बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 397 रन से हराकर लिस्ट-A क्रिकेट में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की (Biggest Win Margin)। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2022-23 सीजन में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के नाम था, जिसने अरुणाचल प्रदेश को 435 रन से हराया था। 575 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम 177 रन पर सिमट गई (Chase Collapse)。

लिस्ट-A क्रिकेट क्या होता है? (What is List A Cricket)

लिस्ट-A क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट (One Day Cricket Format) के मैच शामिल होते हैं। इसमें इंटरनेशनल वनडे (International ODI) के साथ-साथ डोमेस्टिक वनडे मुकाबले (Domestic ODI Matches) भी आते हैं। भारत में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के सभी मैच डोमेस्टिक लिस्ट-A क्रिकेट का हिस्सा होते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (Playing XI)

बिहार:
वैभव सूर्यवंशी, साकिबुल गनी (कप्तान), आयुष लोहारुका (विकेटकीपर), मंगल महरौर, पीयूष सिंह, आकाश राज, बिपिन सौरभ, सूरज कश्यप, हिमांशु तिवारी, साबिर खान, बादल कनौजिया

अरुणाचल प्रदेश:
कामशा यांगफो (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यांश सिंह, तेची नेरी, तदाकमल्ला मोहित, नीलम ओबी, नबाम टेम्पोल, आदित्य वर्मा, धीरज एंटिन, तेची सानिया, मिबोम मोसु, तेची डोरिया

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन