Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

IPL 2026 Auction Players Price LIVE Update : प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा ₹14.20-14.20 करोड़ में बिके, CSK ने बेस प्राइस से 47 गुना ज्यादा कीमत में खरीदा

MP CG Times / Tue, Dec 16, 2025

आईपीएल मिनी ऑक्शन में इस बार युवा खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हुई (IPL Auction, Mini Auction, Player Bidding)। 20 साल के प्रशांत वीर और 19 साल के कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20-14.20 करोड़ रुपए में खरीदा है।

दोनों की बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख थी, यानी CSK ने इन्हें करीब 47 गुना ज्यादा कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया (CSK Squad, Young Players, Base Price)।

ऑक्शन का सबसे बड़ा आकर्षण ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन रहे। ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं (Cameron Green, Most Expensive Overseas Player, IPL Record)।

उन्हें अबु धाबी में हुए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके साथ ही उन्होंने अपने ही हमवतन मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया (KKR, Overseas All-rounder, Auction History)।

इससे पहले मिचेल स्टार्क को 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था (Mitchell Starc, Previous Record, KKR Buy)। हालांकि IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी अब भी ऋषभ पंत ही हैं, जिन्हें 27 करोड़ रुपए में खरीदा गया था (Rishabh Pant, Most Expensive Player, IPL Mega Deal)।

युवा भारतीय खिलाड़ियों के अलावा घरेलू क्रिकेट से भी कई नामों पर बड़ी बोली लगी (Indian Players, Domestic Talent, Big Bids)। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा (Delhi Capitals, Fast Bowler, J&K Player)।

तेज गेंदबाजों के सेट में कोलकाता ने श्रीलंका के युवा पेसर मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपए में अपनी टीम में जोड़ा (Matheesha Pathirana, Fast Bowling, KKR Squad)। वहीं न्यूजीलैंड के जैकब डफी को RCB और साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्त्या को LSG ने 2-2 करोड़ रुपए में खरीदा (RCB, LSG, Overseas Pacers)।

स्पिन डिपार्टमेंट में भी टीमों ने समझदारी से दांव लगाए (Spin Bowling, Team Strategy, Auction Picks)। रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा।

वहीं वेंकटेश अय्यर को RCB ने 7 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया (Ravi Bishnoi, Venkatesh Iyer, RCB Buy)। गौरतलब है कि 2024 के मेगा ऑक्शन में KKR ने वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ खर्च किए थे (Mega Auction, Price Drop, Player Value)।

ग्रीन को 25.20 नहीं, 18 करोड़ ही मिलेंगे

हालांकि कैमरन ग्रीन को KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा है, लेकिन उन्हें वास्तविक रूप से 18 करोड़ रुपए ही मिलेंगे (BCCI Rule, Salary Cap, Foreign Players)। बाकी 7.20 करोड़ रुपए BCCI के वेलफेयर फंड में जमा कराए जाएंगे।

BCCI ने पिछले साल ही विदेशी खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन में 18 करोड़ रुपए की अपर लिमिट तय की थी, ताकि ज्यादा डिमांड का गलत फायदा न उठाया जा सके (BCCI Guidelines, Auction Rules, Player Welfare)।

8वें सेट की हाईलाइट्स

  • आठवें सेट (विकेटकीपर) में सबसे बड़ा नाम कार्तिक शर्मा रहे। ऑक्शन की शुरुआत में रुचित अहीर और वंश बेदी 30 लाख की बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे, जबकि तुषार रहेजा भी खरीदार नहीं जुटा सके।

  • 30 लाख की बेस प्राइस के साथ उतरे कार्तिक पर टीमों के बीच जबरदस्त बिडिंग हुई और आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया।

  • मुकुल चौधरी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.60 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा, जबकि तेजस्वी सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा।

सातवां सेट- अनकैप्ड ऑलराउंडर्स में 3 बिके

  • 7वां सेट अनकैप्ड ऑलराउंडर्स का रहा। इसमें 10 प्लेयर्स थे। इनमें से 3 को खरीदा गया, जबकि 7 अनसोल्ड रहे।

  • आकिब नबी डार को 8.40 करोड़ में DC ने, प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ CSK और शिवांग कुमार को 30 लाख SRH ने खरीदा।

  • राजवर्धन हंगरगेकर (40 लाख), तनुष कोटियान (30 लाख), महिपाल लोमरोर (50 लाख), कमलेश नागरकोटी (30 लाख), विजय शंकर (30 लाख), सनवीर सिंह (30 लाख) और एडेन टॉम (30 लाख) अनसोल्ड रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन