Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

: लड़की ने कर दिया था रिजेक्‍ट, थूक लगाकर मूंछें कड़क बनाता है टीम इंडिया का ओपनर

News Desk / Fri, Feb 17, 2023


हाइलाइट्स

टीम इंडिया से बाहर चले रहे हैं ओपनर शिखर धवन
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्‍स की करेंगे कप्‍तानी

नई दिल्‍ली. टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वनडे वर्ल्‍ड कप (ODI World Cup 2023) खेलने की उम्‍मीद नहीं छोड़ी है. ओपनर का मानना है कि उतार चढ़ाव जिंदगी का हिस्सा हैं. समय के साथ, अनुभव के साथ आप सीखते हैं कि उन्हें आसानी से कैसे संभालना है. शिखर धवन के मुताबिक, मुझे इससे बहुत ताकत मिलती है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. अगर कोई मेरे सर्वश्रेष्ठ से बेहतर कर रहा है, तो उससे मुझे कोई शिकायत नहीं.

37 साल के शिखर धवन ने हाल ही में पीटीआई से बात करते हुए कहा, “मैं सुनिश्चित करता हूं कि मेरी प्रक्रिया मजबूत हो. निश्चित रूप से मेरे वापस टीम में आने का मौका हमेशा रहता है. अगर मुझे फिर से टीम में मौका मिलता है तो यह मेरे लिए अच्छा होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो भी यह अच्छा है. शिखर धवन ने कहा, मैंने काफी कुछ हासिल किया है और अपनी उपलब्धि से खुश हूं. जो मेरे हिस्से का होगा वह मुझे मिलेगा. मैं किसी चीज को लेकर बेताब नहीं होता हूं.”

फ‍िलहाल धवन का ध्‍यान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी सीजन पर है, जहां वह पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी करेंगे. ये बात हुई, गब्‍बर की प्राफेशनल लाइफ की. अब उनकी निजी जिंदगी के कुछ किस्‍से भी जान लीजिए." isDesktop="true" id="5404727" >

लड़की के रिजेक्‍ट करने पर शिखर ने क्‍या कहा?
शिखर धवन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का जिक्र करते हुए एक दिलचस्प वाकया सुनाया था. पंजाब किंग्स के आधिकारिक यू-ट्यूब पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो में धवन बताते हैं कि वह एक लड़की को पसंद करते थे और उन्होंने उसे प्रपोज करने का मन बनाया. बकौल शिखर धवन, “मैंने जब लड़की को प्रपोज किया तो उसने मुझे रिजेक्ट कर दिया. उन दिनों वो भी खेलती थी. तो आपको पता है कि मैंने क्या जवाब दिया? मैंने उससे कहा कि तुमने कोहिनूर हीरे को ठुकरा दिया है.”

अश्विन के खाने में सेलेक्‍टर ने डाल दिया स‍िगार, मैच में दे रहे थे टिप्‍स, हो गया बड़ा कांड

एक ख्वाहिश के लिए दादा को जीते जी बना दिया स्वर्गवासी, मां भी थी परेशान, टीम इंडिया का बैटर है बड़ा शैतान!

कड़कदार मूंछों का यह है राज

मैदान में शिखर धवन की बैटिंग के जितने चर्चे होते हैं, उतने ही उनकी रौबीली मूंछों के बारे में भी बातें होती हैं. एक शो में जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी मूंछों में कौन सा जेल लगाते हैं तो जवाब में शिखर धवन ने कहा, अपना थूक. यह सुनते ही लोगों की हंसी छूट गई.

Tags: IPL, ODI World Cup, Punjab Kings, Shikhar dhawan, Team india


Source link

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन