Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

: बार-बार एक ही गलती दोहरा रहा रोहित का खास गेंदबाज, कहीं हार्दिक राज में कट न जाए टीम से पत्ता?

News Desk / Fri, Jan 27, 2023


हाइलाइट्स

न्यूजीलैंड ने भारत को रांची टी20 में 21 रन से हराया
न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में कुल 27 रन बटोरे थे
अर्शदीप सिंह ने इस ओवर की शुरुआत नो-बॉल से की थी

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने एक दिन पहले रांची में खेले गए पहले टी20 में भारत को 21 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. भारत की हार की एक बड़ी वजह आखिरी ओवर रहा. न्यूजीलैंड ने अपनी पारी के अंतिम यानी 20वें ओवर में 27 रन बटोरे थे और आखिर में यही रन भारत पर भारी पड़े. भारत के लिए यह ओवर अर्शदीप सिंह ने किया था और नो-बॉल फेंकने की गलती फिर दोहराई और यह टीम इंडिया पर भारी पड़ गई. क्योंकि उनकी नो-बॉल पर डेरिल मिचेल ने छक्का उड़ाया और इसके बाद मिले फ्री हिट पर भी उन्होंने हवाई फायर किया.

अर्शदीप सिंह ने अपने आखिरी ओवर की पहली 3 गेंद में ही 23 रन लुटा दिए थे. उन्होंने आखिरी 3 गेंद में वापसी करते हुए 4 रन ही दिए. लेकिन, तब तक टीम इंडिया का नुकसान हो चुका था. 19वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 149 रन था और 20 ओवर खत्म होने के बाद यह स्कोर 176 रन हो गया.

अर्शदीप की नो-बॉल पड़ी भारत को भारी
यह कोई पहला मौका नहीं है, जब अर्शदीप की नो-बॉल टीम इंडिया को भारी पड़ी. इसी महीने की शुरुआत में अर्शदीप ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी20 में 2 ओवर में एक-दो नहीं, बल्कि पूरी 5 नो-बॉल डाली थी. उस समय भी कप्तान हार्दिक पंड्या इस पेसर से खफा हुए थे और उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि नो-बॉल फेंकना क्राइम है और अर्शदीप को अपनी इस गलती को जल्द सुधारना होगा. क्योंकि बड़े मुकाबलों में इस तरह की गलती निर्णायक साबित हो सकती है.

" isDesktop="true" id="5292001" >

सबसे महंगा 20वां ओवर फेंका
अर्शदीप ने सिर्फ नो-बॉल ही नहीं फेंकी, बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची टी20 में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने 20वें ओवर में 27 रन लुटाए. इसके साथ ही वो किसी एक टी20 में पारी के आखिरी यानी 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. उनसे पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था. रैना ने 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में 20वें ओवर में 26 रन दिए थे. दीपक चाहर ने भी पिछले साल 20वें ओवर में 24 रन दिए थे.

सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू, लड़कों के साथ खेलकर पहुंचीं टीम इंडिया; 19 साल में दिलाएगी वर्ल्ड कप!

यही नहीं अर्शदीप सिंह अब टी20 में भारत की तरफ से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं. शिवम दुबे ने 2 साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ओवर में 34 रन लुटाए थे. स्टुअर्ट बिन्नी ने 7 साल पहले एक टी20 में 32 रन दिए थे.

IND vs NZ: धोनी के सामने उनका शागिर्द भारत पर पड़ा भारी, हार्दिक के अरमानों पर फिर गया पानी

डेथ ओवर के लिए रोहित शर्मा के पसंदीदा गेंदबाजों में शुमार रहे अर्शदीप सिंह अगर जल्द ही इस गलती को नहीं सुधारेंगे, तो हार्दिक राज में उनका टीम इंडिया में पत्ता कट सकता है. क्योंकि कई युवा गेंदबाज टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे.

Tags: Arshdeep Singh, Daryl Mitchell, Hardik Pandya, India vs new zealand, Rohit sharma, Team india


Source link

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन