Logo
Breaking News Exclusive
खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत

Abhishek Sharma vs Ishan Kishan : 168 मैचों के बाद कौन है बाजीगर, स्ट्राइक रेट किसका बेहतर, किसने जड़े सबसे ज्यादा चौके-छक्के ?

Abhishek Sharma And Ishan Kishan: टी20 विश्व कप क2026 की तैयारियां जोरों पर हैं. टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में भारत के लिए तूफानी बैटर ईशान किशन और अभिषेक शर्मा जलवा दिखाएंगे. आइए जानते हैं 168 मैचों के बाद दोनों में कौन सा खिलाड़ी बेस्ट रहा?

Abhishek Sharma And Ishan Kishan: टीम इंडिया इन दिनों रेस्ट कर रही है. अगले साल वो टी20 विश्व कप 2026 खेलेगी. इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जो विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम है.

इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए बाएं हाथ के 2 तूफानी बैटर एक साथ दिखेंगे. दोनों जबरदस्त फॉर्म में भी हैं. यह कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन और अभिषेक शर्मा हैं.

अभिषेक अपने टी20 क्रिकेट करियर में अब तक 168 मैच खेल चुके हैं, जबकि किशन ने 216 टी20 मैच खेले हैं. यहां हम दोनों की तुलना 168 टी20 मैचों के आधार पर करेंगे और जानेंगे कि इनमें से बेस्ट कौन है?

168 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन किसके?

168 टी20 मैचों के बाद रनों पर नजर डालें तो अभिषेक शर्मा ने यहां 164 पारियों में करीब 33 के औसत से 4918 रन बनाए हैं, जबकि ईशान किशन ने इतने ही मैचों में 160 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28.65 के औसत से 4298 रन जोड़े थे, मतलब ये कि अभिषेक थोड़े आगे हैं.

शतक और अर्धशतक में कौन आगे?

टी20 क्रिकेट में शतक और फिफ्टी का खास महत्व होता है. इस मामले में भी अभिषेक का पलड़ा भआरी है. उन्होंने 168 मैचों में 8 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि दूसरी ओर ईशान किशन ने इतने ही मैचों में 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाए थे.

चौके-छक्कों की बरसात किसने ज्यादा की?

अभिषेक-किशन दोनों ही बल्लेबाजों की पहचान तूफानी बैटिंग है, लेकिन आंकड़े यहां भी फर्क दिखाते हैं. अभिषेक शर्मा ने 168 टी20 मैचों में 301 छक्के और 461 चौके जड़े हैं, जबकि ईशान किशन के नाम 185 छक्के और 426 चौके दर्ज हैं. चौके-छक्कों की बारिश करने में भी अभिषेक आगे खड़े दिखते हैं.

सबसे बड़ी पारी किसकी?

टी20 की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने 148 रनों की विस्फोटक पारी खेली है, जबकि ईशान किशन का बेस्ट स्कोर 113* रन रहा है, ये आंकड़ा भी अभिषेक के पक्ष में जाता है.

स्ट्राइक रेट किसका बेहतर?

टी20 में स्ट्राइक रेट सबसे अहम पैमाना होता है. 168 मैचों के बाद अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट 171.65 रहा है, जबकि ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 130.91 था. इस मामले में अभिषेक काफी आगे नजर आते हैं.

कौन है बेस्ट?

अब सवाल ये है कि 168 मैचों के बाद ईशान किशन और अभिषेक शर्मा में कौन खिलाड़ी बेस्ट रहा? इसमें कोई शक नहीं है कि यह दोनों ही खतरनाक और मैच विनर बल्लेबाज हैं, जो अकेले के दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।

168 टी20 मैचों के बाद आंकड़े ये बता रहे हैं कि रन, स्ट्राइक रेट, छक्कों और बड़ी पारियों के मामले में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावशाली रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में यह दोनों कैसा प्रदर्शन करते हैं.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन