34 साल पुराने गाने का कत्ल! : ‘सात समुंदर पार’ के रीमेक पर भड़के फैंस, कार्तिक-अनन्या की फिल्म का नया गाना नहीं आया पसंद
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का नया गाना हाल ही में रिलीज किया गया है, जो 1991 में आई फिल्म विश्वात्मा के आइकॉनिक गीत ‘सात समुंदर पार’ का रीमेक है। हालांकि, यह नया वर्जन दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा है।
34 साल पहले रिलीज हुई फिल्म विश्वात्मा का यह गाना सनी देओल और दिव्या भारती पर फिल्माया गया था और आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। ऐसे में इसके रीमेक को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा थीं, लेकिन नया वर्जन रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है।

जैसे ही गाना सामने आया, दर्शकों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कई यूजर्स का कहना है कि मेकर्स ने एक क्लासिक गाने को बेवजह रीमेक कर दिया और उसकी आत्मा को ही खत्म कर दिया। कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब ओरिजिनल गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है, तो उसे दोबारा बनाने की जरूरत क्यों पड़ी।
सुनिए गाना- https://www.youtube.com/watch?v=TDOxWAMYAvY&t=107s
पुराने से बिल्कुल अलग दिखा नया वर्जन
नए गाने में कार्तिक आर्यन को नाइट क्लब में डांस करते हुए दिखाया गया है, जबकि अनन्या पांडे उनके आसपास नजर आती हैं। गाने के बोल और मूल धुन को बनाए रखा गया है, लेकिन इसकी वाइब पूरी तरह बदल दी गई है। दर्शकों का कहना है कि नए वर्जन में ओरिजिनल गाने की जोशीली और डिस्को फील गायब है, जो इसे खास बनाती थी।
फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि गाने को लेकर मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रिया का फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कितना असर पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन