: टिकट की लड़ाई, बगावत पर आई! BJP के घोषित प्रत्याशियों का कई जगहों पर विरोध, इन 12 से अधिक सीटों पर बिगड़ सकते हैं हालात
MP CG Times / Sun, Aug 27, 2023
Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार फिर एक अनार सौ मरीज वाली स्थिति देखने को मिल रही है. एक-एक सीट पर एक दर्जन उम्मीदवार अपना दावा ठोक रहे हैं. इसके चलते राजनीतिक दल उम्मीदवार उतारने के मामले में फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं. बीजेपी ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन कई जगहों पर विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं, जिससे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की चिंता बढ़ रही है. कांग्रेस के अंदर भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनती दिख रही है. इसीलिए सबसे पहले टिकट जारी करने की घोषणा करने वाली कांग्रेस पिछड़ रही है.
ये सीटें बीजेपी का गणित बिगाड़ सकती हैं
हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों से कार्यकर्ता प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच इंदौर, चाचौड़ा, छतरपुर में विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं. राऊ सीट की घोषणा के साथ ही मधु वर्मा का अंदरूनी विरोध शुरू हो गया था, लेकिन अब यह विरोध सामने आ गया है. यहां से पूर्व विधायक जीतू जिराती इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जिराती मुखर नहीं हैं, लेकिन उनके समर्थक जमीनी स्तर पर विरोध कर रहे हैं.
डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू
इंदौर की तीन विधानसभाओं में विरोध देखने को मिल रहा है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद सबसे ज्यादा राऊ में देखा जा रहा है. इसके अलावा इंदौर-5 और इंदौर-1 सीट पर टिकट की घोषणा से पहले ही विरोध शुरू हो गया है. इंदौर 5 सीट पर महेंद्र हार्डिया के खिलाफ बीजेपी पदाधिकारियों ने नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर विरोध जताया है. इस पत्र में पदाधिकारियों ने खून से अपना अंगूठा लगाया है. अब डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू हो गई है.
इन सीटों पर ज्यादा विरोध
- सबलगढ़ : मुरैना
- गोहद (अजा): भिंड
- चाचौड़ाः गुना
- बंडाः सागर
- छतरपुर
- चित्रकूटः सतना
- लांजी: बालाघाट
- सोनकच्छ (अजा): देवास
- पांढुर्णा (अजजा): छिंदवाड़ा
- झाबुआ (अजजा): झाबुआ
- महेश्वर – खरगोन
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन