: 'मैं राक्षस हूं, BJP वोटर' लिखी टी-शर्ट पहनकर घूम रहा है ये शख्स: कांग्रेस नेता सुरजेवाला के बयान का अनोखा विरोध, चर्चा का विषय बना
MP CG Times / Fri, Aug 18, 2023
I am a monster.. BJP supporter roaming around with T-shirt written on it: मध्य प्रदेश विधानसभा में अब तक हनुमान जी की एंट्री होती थी, लेकिन अब राक्षस की भी एंट्री हो गई है. अनूपपुर जिले में एक शख्स अपने कपड़ों पर 'मैं राक्षस हूं' लिखकर शहर में घूम रहा है. कांग्रेस नेता सुरजेवाला के विरोध के लिए यह तरीका अपनाया है. यह शख्स पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
अनूपपुर में घर जमाई की मौत से सनसनी: कुएं में मिला शव, कई वर्षों से ससुराल में रह रहा था शख्स, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
दरअसल, 48 वर्षीय संजय कुमार शिवहरे पिता जगन्नाथ शिवहरे ने अपनी टी-शर्ट पर मैं राक्षस हूं, बीइंग बीजेपी वोटर लिखा है. इसे पहनकर वह पूरे शहर में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं वे राक्षसी प्रवृत्ति के होते हैं. मैं रणदीप सुरजेवाला के बयान का विरोध कर रहा हूं और जब तक वह माफी नहीं मांगते, मैं टी-शर्ट पहनकर शहर भर में विरोध प्रदर्शन करूंगा.
उन्होंने कहा कि जब से मैं वोट देने के योग्य हो गया हूं. तब से मैं बीजेपी को वोट दे रहा हूं. मैं और मेरा पूरा परिवार बीजेपी को वोट देता है. उनके बयान से मेरी भावनाएं आहत हुई हैं. क्या मैं राक्षस हूं इसके विरोध में मैंने अपनी टी-शर्ट पर लिखा है कि मैं राक्षस हूं. ताकि मैं उनके बयान का विरोध कर सकूं.
संजय कुमार शिवहरे ने आगे कहा कि जब तक वह माफी नहीं मांग लेते या फिर वोटिंग नहीं हो जाती. मैं ऐसे ही घूमता रहूंगा. मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उनकी नेतृत्व क्षमता के बारे में देश ही नहीं बल्कि दुनिया जानती है. मैं रणदीप सुरजेवाला से पूछना चाहता हूं कि क्या मोदी जी को वोट देना मुझे राक्षस बना देता है ?
क्यों भड़क उठे अनूपपुर कलेक्टर ? DPC कार्यालय में जड़वा दिए ताला, ऑफिस से कर्मचारियों को निकाला, देखिए VIDEO
बता दें कि कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने हरियाणा में विवादित बयान देते हुए कहा कि ये राक्षसों, भाजपा-जजपा के राक्षसों, राक्षस हो तुम लोग. भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देता है और जो भाजपा का समर्थक है वह राक्षस प्रवृत्ति का है. मैं आज महाभारत की इस धरती से उन्हें श्राप देता हूं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
संजय कुमार शिवहरे ने आगे कहा कि जब तक वह माफी नहीं मांग लेते या फिर वोटिंग नहीं हो जाती. मैं ऐसे ही घूमता रहूंगा. मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उनकी नेतृत्व क्षमता के बारे में देश ही नहीं बल्कि दुनिया जानती है. मैं रणदीप सुरजेवाला से पूछना चाहता हूं कि क्या मोदी जी को वोट देना मुझे राक्षस बना देता है ?
क्यों भड़क उठे अनूपपुर कलेक्टर ? DPC कार्यालय में जड़वा दिए ताला, ऑफिस से कर्मचारियों को निकाला, देखिए VIDEO
बता दें कि कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने हरियाणा में विवादित बयान देते हुए कहा कि ये राक्षसों, भाजपा-जजपा के राक्षसों, राक्षस हो तुम लोग. भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देता है और जो भाजपा का समर्थक है वह राक्षस प्रवृत्ति का है. मैं आज महाभारत की इस धरती से उन्हें श्राप देता हूं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन