: Neem Karoli Ashram Hanuman Chalisa: सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ से बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन 3 साल का Shiva Mehra ?
MP CG Times / Thu, Jul 18, 2024
Indore Neem Karoli Ashram Shiva Mehra: MP के इंदौर में बाबा नीम करोली आश्रम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आश्रम प्रमुख प्रमोद झा ने बताया, "सावन माह में यहां विभिन्न सामाजिक संगठनों, युवाओं द्वारा प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Paddy Farming Tips: धान की फसल में कौन सी खाद का करें इस्तेमाल, कीटों से कैसे करें बचाव, जानें इसका नाम और कीमत ? Indore Neem Karoli Ashram Shiva Mehra: पाठ की संख्या करीब सवा लाख है। सावन माह में यह अनूठा रिकॉर्ड बनेगा। आश्रम में इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यहां आने वाले हर श्रद्धालु को कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी जा रही है। इसे भी पढ़ें- Jitan Sahni Murder Mystery: कौन है जीतन सहनी का कातिल ? VIP के अध्यक्ष को हत्यारों ने काट डाला, खौफनाक हत्याकांड से उबल पड़ी सियासत ?बाबा नीम करोली आश्रम में हनुमान चालीसा
Indore Neem Karoli Ashram Shiva Mehra: बता दें कि आश्रम में आने वाले हर व्यक्ति को हनुमान जी और बाबा नीम करोली के दर्शन करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करना होता है। अगर कोई श्रद्धालु आश्रम में दो बार हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो वहां मौजूद रजिस्टर में उसकी जानकारी दर्ज की जाती है। इसे भी पढ़ें- Dates Benefits Tips: पाचन और मोटापा के लिए रामबाण है छुहारा, जानिए और कौन-कौन से फायदे हैं ? Indore Neem Karoli Ashram Shiva Mehra: आश्रम में साढ़े तीन साल का बच्चा शिवा मेहरा भी आता है। उसे आश्रम से इतना लगाव है कि वह इस उम्र में भी हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है। जहां साढ़े 3 साल का बच्चा ठीक से बोलना भी नहीं जानता, वहीं इस उम्र में बच्चा हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा है। इसे भी पढ़ें- Pandit Pradeep Mishra Darbar: छत्तीसगढ़ के भिलाई में सजेगा पंडित प्रदीप मिश्रा का दरबार, Sawan में सुनिए Shiv Mahapuran की पावन कथाआकर्षण का केंद्र बना साढ़े 3 साल का बच्चा
Indore Neem Karoli Ashram Shiva Mehra: बताया जा रहा है कि शिवा बचपन से ही इस आश्रम में आता रहा है और उसका परिवार भी नीम करोली बाबा आश्रम के पास ही एक गांव में रहता है। जिसके चलते परिवार उसे रोजाना इस आश्रम में लेकर आता था। इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नशेड़ियों की खैर नहीं: नशे में टल्ली लोग रहें सावधान, अब महिला कमांडो होंगी तैनात, जानिए क्या है Campaign Against Alcoholics ? Indore Neem Karoli Ashram Shiva Mehra: आश्रम में आने के दौरान वह यहां मौजूद भक्तों और अन्य लोगों के संपर्क में आया और हनुमान चालीसा के प्रति इतना प्रभावित हुआ कि साढ़े 3 साल की उम्र में ही उसने पूरी हनुमान चालीसा कंठस्थ कर ली। यहां आने वाला कोई भी भक्त बच्चे को हनुमान चालीसा का पाठ करते देख काफी प्रभावित होता है।
से पढ़ें- Naxal IED Blast में 2 STF जवान शहीद: बस्तर के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत, 4 जवान भी गंभीर रुप से जख्मी
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन