: अनूपपुर में कत्ल से फैली सनसनी: बेटे को लाठी डंडे और पिता को घोंपा चाकू, बेटे की मौत और अस्पताल में सांसे गिन रहा पिता, जानिए कैसे हुआ खूनी खेल ?
शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। अनूपपुर जिले में होली से पहले खून की होली खेली गई है. दहशतगर्दों ने बाप-बेटे पर जानलेवा हमला किया. बेटे की बेदम पिटाई में बेटे की मौत हो गई है, जबकि पिता अस्पताल में सांसें गिन रहा है. इस दिल दहला देने वाली वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. ये पूरा मामला रामनगर थाने इलाके का है.
पिता का कातिल बेटा अरेस्ट: बुजुर्ग ने बहू को डांटा तो बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या, कत्ल से इलाके में सनसनी दरअसल, रामनगर थाना अंतर्गत आमाडांड में बीती रात मामूली सी बात को लेकर आमाडांड निवासी अंकित दुबे सेमरा निवासी राजा केवट से गाली गलौज कर रहा था. अंकित दुबे राजा केवट के साथ मारपीट किया. हवश की भूख में महिला का कत्ल: विधवा से जंगल में की जबरदस्ती, फिर धारदार औजार से मर्डर, जानिए फिर कैसे पकड़ा गया कातिल इसी बीच अंकित दुबे ने डंडे के टूटे हुए नुकीले भाग से राजा केवट के गले में घोंप दिया. इतना ही नहीं राजा केवट के पिता लालमन केवट पर भी गुस्से में लाल अंकित दुबे ने लालमन केवट के पेट में चाकू घुसा दिया. इसमें बेटा और पिता दोनों को घायल स्थिति में अस्पताल ले जाया गया. MP में बेटी का कत्ल फिर लाश से रेप: दरिंदे पिता ने की 14 साल की बेटी से संबंध बनाने की कोशिश, विरोध करने पर मार डाला लालमन को उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है. वहीं बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान राजा केवट की मौत हो गई. वहीं 2 संदिग्ध लोगों को पुलिस थाने में बैठा कर पूछताछ कर रही है. प्यार के लिए मां का कत्ल: बीजेपी नेता की बेटी अपने पति को छोड़ लिव इन पार्टनर के साथ रहने लगी, मां ने विरोध किया तो कर दी हत्या इस मारपीट की घटना में अंकित दुबे को भी गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि अभी तक इस झगड़े का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला कायम कर मामले की जांच में जुटी है. read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन