: कातिल मां ने की क्रूरता की हदें पार: 2 महीने की बेटी को गला दबाकर मार डाला, सुराग छिपाने जानिए लाश को कहां लगाई ठिकाने ?
नई दिल्ली. साउथ दिल्ली के मालवीय नगर (Malviya Nagar) थानांतर्गत चिराग दिल्ली गांव (Chirag Delhi Village) में एक महिला ने बेटे की चाहत में मानवता की सभी हदों को पार कर दिया. महिला ने अपनी दो माह की बेटी की न केवल गला दबाकर हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. कत्ल के बाद पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई.
इतना ही नहीं हत्या के बाद उसके शव को अपने मकान की छत पर रखे माइक्रोवेव ओवन (Microwave oven) में छिपा दिया. मानव क्रूरता की सभी हदों को पार करने वाली इस मां की हत्या का शिकार हुई बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्ची का नाम अनन्या कौशिक है. जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला ने बच्ची की हत्या के बाद शव को घर में छत पर पड़े एक माइक्रोवेव ओवन में छिपा दिया. परिजनों ने बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घर में तलाशी ली और बच्ची का शव छत पर पड़े माइक्रोवेब ओवन में मिला. इसके बाद मालवीय नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने बच्ची के माता-पिता दोनों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर रही है.विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन