: संस्कारी चोर का LIVE VIDEO: मंदिर में पहले भगवान के छुए पैर, फिर दान पेटी चोरी कर भाग गया चोर, घटना CCTV में कैद
MP CG Times / Sat, Nov 13, 2021
नई दिल्ली। ठाणे में नौपाड़ा पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसने इस सप्ताह की शुरुआत में भगवान हनुमान के मंदिर से एक दान पेटी चोरी की थी. मंदिर से दान पेटी चोरी करने से पहले आरोपी भगवान के पैर छूता है, फिर पेटी लेकर भाग जाता है. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है.
नौपाड़ा पुलिस के अनुसार खोपत बस डिपो के पास स्थित कबीरवाड़ी हनुमान मंदिर के पुजारी महंत महावीरदास ने उन्हें घटना की जानकारी दी. शिकायतकर्ता ने अपने बयान में कहा कि मंदिर में चोरी हुई है. पुजारी उस समय किसी काम से मंदिर से बाहर गए थे और जब वे वापस आए तो मूर्ति के सामने से दान पेटी गायब थी. पुजारी ने बताया कि दान पेटी में एक हजार रुपए थे.
जुए की लत ने बना दिया चोर: ट्रेन से आता था चोरी करने, पकड़ा गया तो बोला- अच्छे घर से हूं, पर शौक ने शातिर बनाया
इसके बाद पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें एक युवक मंदिर के अंदर आता दिख रहा है. वह मोबाइल से मंदिर की तस्वीर भी लेता है. इसके बाद वह भगवान के पैर छूते हैं और फिर जल्दी से दान पेटी लेकर निकल जाते हैं. मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी में दिख रहा है कि वह एक साथ मंदिर के बाहर इंतजार कर रहा था.
https://youtu.be/KZSGWAdbL7Q
हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने राबोड़ी निवासी आरोपीकेजस म्हसदे (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथी सूरज टोराने (21 वर्ष) को भी राबोड़ी से ही पकड़ा गया. पुलिस ने दानपात्र को बरामद कर लिया है. आरोपियों के पास से 536 रुपए भी बरामद हुए हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन