Madhya Pradesh IAS Niaz Khan Muslim population increased: अपने बेबाक बयान और विभिन्न सामाजिक मुद्दों को उठाने वाले मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस नियाज खान एक बार फिर चर्चा में है। इस बार देश सहित दुनिया में बढ़ती मुस्लिमों की जनसंख्या को लेकर अपने विचार व्यक्त किए है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर जनसख्या को लेकर पोस्ट किया है।
बीएसएनएल के टावर पर फहराया इस्लामिक झंडाः लोगों में आक्रोश, थाने में की शिकायत
Madhya Pradesh IAS Niaz Khan Muslim population increased: आईएएस नियाज खान ने एक्स पर लिखा है कि- दुनियां में जिस तरह मुस्लिम आबादी बढ़ी है उसने बड़ी समस्या पैदा कर दी है। अफ्रीका में तो 10-10 बच्चे हो रहे हैं। हमारे देश में भी निचले तबके में यही हाल है। जब तक मौलवी-मदरसा सिस्टम चलेगा तब तक तार्किक सोच नहीं आयेगी।
Madhya Pradesh IAS Niaz Khan Muslim population increased: केवल सही शिक्षा ही इसे नियंत्रण कर सकती है। इसके पहले वे सनातन और ब्राम्हण द ग्रेट किताब लिखकर चर्चा में आए थे। उन्होंने मुसलमानों को भी गौरक्षा करने के लिए आगे आने का आह्वान किया था। वे शाकाहारी और धर्मांतरण जैसे विषय पर अपना अलग मंतव्य कर चुके हैं।
भीषण सड़क हादसाः दो मालवाहक वाहनों में टक्कर के बाद लगी भयंकर आग, एक जिंदा जला
दुनियां में जिस तरह मुस्लिम आबादी बढ़ी है उसने बड़ी समस्या पैदा करदी है। अफ़्रीका में तो दस दस बच्चे हो रहे हैं।हमारे देश में भी निचले तबके में यही हाल है। जबतक मोलबी-मदरसा सिस्टम चलेगा तार्किक सोंच नहीं आयेगी। केवल सही शिक्षा ही इसे नियंत्रण कर सकती है। https://t.co/uh4rna7Vyg