: Ind vs Aus Nagpur Test Live: डेविड वार्नर का स्टंप उखाड़ते ही शमी ने रचा इतिहास, जहीर कपिल देव के क्लब में शामिल
MP CG Times / Thu, Feb 9, 2023
Ind vs Aus Nagpur Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर (Nagpur) में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद अच्छी शुरुआत की और ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का विकेट मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लिया और इस विकेट के साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए। बतौर तेज गेंदबाज 400 विकेट के क्लब में शामिल होने वाले वह भारत के पांचवें गेंदबाज हैं।
शमी के 400 विकेट पूरे
बता दे कि, मोहम्मद शमी को इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए 171 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 400 विकेट लेने वाले शमी भारत के सिर्फ 5वें गेंदबाज हैं। शमी से पहले भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और इशांत शर्मा ने 400 विकेट के आंकड़े को छुआ है। कपिल देव ने 687 विकेट लिए हैं। वहीं श्रीनाथ के नाम कुल 551 विकेट है। मोहम्मद शमी को टीम इंडिया के सबसे मेहनती और लगातार प्रदर्शन में सुधार की कोशिश करने वाले खिलाड़ी के तौर पर गिना जाता है। उनके करियर की बात की जाए तो अब तक 61 टेस्ट मैचों में 217 विकेट ले चुके हैं। वनडे क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने 159 विकेट लिए हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने 24 विकेट झटके हैं। फिलहाल वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और माना जा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्हें मौका मिल सकता है।सूर्यकुमार यादव और श्रीकर का डेब्यू
इस मैच से भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है। ये दो खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विकेटकीपर श्रीकर भरत (Srikar Bharat) हैं। भरत टीम इंडिया की ओर से पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। इससे पहले आईपीएल में वे 10 मुकाबले खेल चुके हैं। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव ने टी20 और वनडे में अपनी धाक जमाने के बाद भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू किया है। इसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। यादव दरअसल पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 30 की उम्र के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है। इस मैच से ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर टॉड मर्फी भी अपना टेस्ट डेब्यू किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन