: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर धनवर्षा.. पुरुष-महिला WC की प्राइज मनी में कितने का है अंतर? जानिए सबकुछ
News Desk / Sun, Feb 26, 2023
नई दिल्ली. मेग लैनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने रिकॉर्ड छठी बार टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) खिताब जीत लिया है. कंगारू टीम ने फाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को पटखनी देकर उसके पहली बार चैंपियन बनने के सपने का चकनाचूर कर दिया. प्रोटियाज टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही थी. ऑस्ट्रेलिया के 156 रन के जवाब में सुने लुस की अगुआई वाली साउथ अफ्रीका की टीम 137 रन ही बना सकी. खिताबी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 8.27 करोड़ धनराशि प्राइज मनी के तौर पर मिली. यह पुरुष वर्ल्ड कप की प्राइज मनी से बहुत कम है. आइए जानते हैं महिला और पुरुष वर्ल्ड कप जीतने वाली विजेता टीम की प्राइज मनी में कितने का अंतर है.
महिला टी20 विश्व कप उप विजेता टीम यानी साउथ अफ्रीका को 4.13 करोड़ धनराशि पुरस्कार के रूप में दी गई वहीं अंतिम 4 में पहुंचने वाली सभी चारों टीमों को एक समान 1.73 करोड़ रुपये दिए गए. मौजूदा टी20 विश्व कप में ओवरऑल 20.28 करोड़ धनराशि रखी गई थी.
यह भी पढ़ें:Player of the Week: 5 महीने तक क्रिकेट से बनाई दूरी… वापसी कर बनाया टीम को वर्ल्ड चैंपियन.. धोनी- पोंटिंग के रिकॉर्ड धराशायी
पुरुषों को चैंपियन बनने पर मिले 13 करोड़
दूसरी ओर, पुरुष टी20 विश्व कप में प्राइज मनी की बात करें तो पिछले साल यानी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 45.4 करोड़ धनराशि प्राइज मनी के तौर पर निधारित की गई थी. विजेता इंग्लैंड को 13 करोड़ रुपये दिए गए जबकि उप विजेता को 6.5 करोड़ मिले. वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों को एक समान 3.25 करोड़ रुपये दिए गए थे.
सबसे ज्यादा रन बनाने में लॉरा वोल्वार्ट रहीं अव्वल
मौजूदा महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका की बैटर लॉरा वोल्वार्ट अव्वल रहीं. उन्होंने 6 पारियों में 230 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे. गेंदबाजी में इंग्लैंड की बॉलर सोफी एक्लेस्टोन का जलवा रहा जिन्होंने 5 मैचों में सर्वाधिक 11 विकेट झटके. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की एश्लेघ गार्डनर बनीं जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 10 विकेट लेने के साथ बल्ले से भी कुल 149 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Women's T20 World Cup, Womens Cricket, Womens World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 09:53 IST
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन