: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की राज्यसभा में गूंज: PM MODI कांग्रेस सरकार के CM के साथ जुड़ा स्कैम, तब AAP को ED प्यारी थी, जानिए और क्या बोले ?
MP CG Times / Thu, Jul 4, 2024
Chhattisgarh Liqueur Scam Update Prime Minister Raised Rajya Sabha Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले की चर्चा राज्यसभा तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए बुधवार को इसका जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि शराब घोटाले का संबंध छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से है।
Chhattisgarh Liqueur Scam Update Prime Minister Raised Rajya Sabha Bhupesh Baghel: उन्होंने कहा कि यही आप पार्टी के लोग चिल्लाते थे कि ईडी, सीबीआई लगाओ। इस मुख्यमंत्री को जेल में डालो। तब इन्हें ईडी बहुत पसंद थी। यही लोग हैं जो आज जांच एजेंसियों को बदनाम कर रहे हैं।धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे मोदी
Chhattisgarh Liqueur Scam Update Prime Minister Raised Rajya Sabha Bhupesh Baghel: दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे। 1 घंटे 50 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने नीट, मणिपुर संविधान, कांग्रेस, पश्चिम बंगाल, रोजगार, भ्रष्टाचार, सीबीआई-ईडी, संघवाद, आपातकाल, जम्मू-कश्मीर, इंदिरा, राहुल, दलितों पर बात की।भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दिया जवाब
Chhattisgarh Liqueur Scam Update Prime Minister Raised Rajya Sabha Bhupesh Baghel: इस बीच भ्रष्टाचार पर पीएम ने कहा कि ये (कांग्रेस नेता) सजा पाए लोगों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। जब भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं तो ये हंगामा कर रहे हैं। यहां उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर आरोप लगाया कि सरकार उनका दुरुपयोग कर रही है। Chhattisgarh Liqueur Scam Update Prime Minister Raised Rajya Sabha Bhupesh Baghel: उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) भ्रष्टाचार करती है, आप शराब घोटाला करती है, आप बच्चों के काम में घोटाला करती है। Chhattisgarh Liqueur Scam Update Prime Minister Raised Rajya Sabha Bhupesh Baghel: कांग्रेस आप के खिलाफ शिकायत करती है और कांग्रेस आप को कोर्ट ले जाती है। कार्रवाई होती है तो मोदी को गाली दी जाती है। अब आप और कांग्रेस पार्टनर हो गए हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चुनाव के लिए नहीं लड़ी जाती, ये मेरा मिशन है।एक साल पहले आप ने कहा था- ये 9000 करोड़ का घोटाला है
Chhattisgarh Liqueur Scam Update Prime Minister Raised Rajya Sabha Bhupesh Baghel: एक साल पहले आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले पर कांग्रेस को घेरा था। Chhattisgarh Liqueur Scam Update Prime Minister Raised Rajya Sabha Bhupesh Baghel: तब पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा था कि, प्रदेश में 2 हजार करोड़ नहीं बल्कि 9 हजार करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ है। हुपेंडी ने दस्तावेजों के साथ महासमुंद जिले का उदाहरण भी दिया था। Chhattisgarh Liqueur Scam Update Prime Minister Raised Rajya Sabha Bhupesh Baghel: उन्होंने बताया था कि इस मामले को लेकर पार्टी के सह सचिव अभिषेक जैन ने 2 जुलाई 2020 को कलेक्टर महासमुंद से शिकायत की थी। Chhattisgarh Liqueur Scam Update Prime Minister Raised Rajya Sabha Bhupesh Baghel: बताया गया था कि जिले की सरकारी शराब दुकानों में अवैध रूप से डुप्लीकेट सरकारी हॉलमार्किंग वाली शराब बिना परमिट के सीधे उत्पादक से दुकानों में खाली कर दी जाती है और बिना स्कैनिंग के बेची जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन