: MP News: 30 सेकेंड में पेंसिल की नोक पर उकेरी विघ्न विनाशक श्रीगणेश की आकृति, कटनी की बेटी ने किया कमाल
News Desk / Mon, Sep 5, 2022
ख़बर सुनें
विस्तार
आपने भगवान गणेश की एक से बढ़कर एक मूर्तियां देखी होंगी, लेकिन कोई आपसे कहे पेंसिल की नोक पर किसी ने विघ्नहर्ता गणेश की आकृति बनाई है तो शायद आप यकीन न करें। लेकिन इसे कर दिखाया है, कटनी जिले में बरही की रहने वाली रक्षा सोनी ने, जो एक आर्टिस्ट भी हैं। रक्षा ने यह कलाकृति सिर्फ आधे मिनट में बनाई है। रक्षा की माने तो उन्होंने ये मूर्ति गणेश चतुर्थी के पर्व में कुछ विशेष करने की सोचकर बनाया था, जिसे अब लोग भी सराह रहे हैं।
फाइन आर्ट की छात्रा रहीं रक्षा ने पेंसिल में गणेशजी की आकृति उकेर कर अपनी कला के माध्यम से भगवान के प्रति श्रद्धा का प्रदर्शन किया। रक्षा ने पेंसिल की नोंक पर गणेश प्रतिमा को उकेरा है, जिसकी लंबाई एक सेंटीमीटर और चौड़ाई 0.2 सेंटीमीटर है।
कटनी नगर के अयोध्या सोनी की पुत्री रक्षा को कला विरासत में मिली, उनकी मां को भी पेंटिंग का शौक था। मां से पेंटिंग सीखकर रक्षा ने पेंटिंग, स्केचिंग और मिनिएचर वर्क को ही अपना प्रोफशन बना लिया। उन्होंने फाइन आर्ट में डिप्लोमा भी किया है, वह अब तक कई अवार्ड हासिल कर चुकी हैं।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन