: मां नर्मदा को छलनी कर रहे रेतासुर: बीजेपी नेता ने कलेक्टर-एसपी और खनिज अधिकारियों पर उठाए सवाल, MP में बेखौफ हो रहा अवैध रेत उत्खनन
MP CG Times / Mon, May 20, 2024
Illegal sand excavation in MP Mineral Department: भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल ने मां नर्मदा नदी के प्रवाह को अवरुद्ध कर हो रही खुदाई और नदी में कच्ची सड़क बनाने को लेकर जिला प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि रेतासुर मां नर्मदा को छलनी कररहा है. लेकिन सीहोर जिले के कलेक्टर, एसपी और खनिज अधिकारी इस पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं।
मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से विधायक हैं. बुधनी क्षेत्र में रेतासुर नदी के बीच में आकर वैध और अवैध तरीके से नर्मदा नदी से रेत निकाल रहा है। जिले में बैठे अधिकारी सरकार द्वारा बनाये गये नियमों का पालन नहीं करा पा रहे हैं.
इसके बावजूद प्रशासन और खनिज विभाग दोनों ही इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। भाजपा नेता ने सीहोर कलेक्टर, एसपी और खनिज अधिकारी को भी मां नर्मदा में गाद भरने से नहीं रोक पाने पर चूड़ियां भेजने की बात लिखी है। आज 11 बजे वह सर्किट हाउस घाट पर पूजा-अर्चना करेंगे.
रेत माफिया और रेत चोर बड़े पैमाने पर नर्मदा नदी से रेत का उत्खनन कर रहे हैं. बुधनी क्षेत्र में रेत खदानों से उत्खनन और परिवहन का ठेका पावर मेक कंपनी के पास है। कंपनी इसका उत्खनन एवं परिवहन नर्मदा नदी की खदानों से कर रही है। इसकी आड़ में कुछ रेत माफिया खदान छोड़कर नदी के बीच पानी से रेत निकाल रहे हैं।
शहर के नर्मदापुरम स्थित सर्किट हाउस के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रेत का परिवहन किया जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकालने के लिए बीच में कच्ची रेत की सड़क भी बनाई गई है. जहां सुबह से शाम तक सैकड़ों बार पानी में ट्रैक्टर लाकर रेत निकाली जा रही थी। जिससे नदी में जगह-जगह गड्ढे हो गए।
सिवनी मालवा के चांदगढ़ कुटी घाट पर रेत चोर नर्मदापुरम जिले की सीमा पर आकर नाव में रेत भरकर सीहोर जिले की सीमा से लगे दूसरे क्षेत्र में ले जा रहे हैं।
भाजपा ने की ये पोस्ट
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने की जारी की पोस्ट में लिखा "मेरी माँ नर्मदा के सीने को छलनी करते रेतासुर...."न न... इसे केरल की किसी झील का दृश्य समझने की गलती न करें। यहां कोई नौका दौड़ नहीं हो रही है, ये है सिर्फ पैसा कमाने की होड़, फिर चाहे उसके लिए मां नर्मदा का सीना ही क्यों न चीरना पड़े…मां नर्मदा के किनारे "नर्मदापुरम सर्किट हाउस के सामने और चांदगढ़ कुटी"से एक सामान्य सुबह का दृश्य ..."सीहोर कलेक्टर, एसपी,माइनिंग अधिकारी को भेजी जाएगी प्रतिदिन एक चूडी... जो उन्हें करना है वो नहीं करने पर..." मां को बचाएंगे.... किसी भी हद तक जायेंगे
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
इसके बावजूद प्रशासन और खनिज विभाग दोनों ही इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। भाजपा नेता ने सीहोर कलेक्टर, एसपी और खनिज अधिकारी को भी मां नर्मदा में गाद भरने से नहीं रोक पाने पर चूड़ियां भेजने की बात लिखी है। आज 11 बजे वह सर्किट हाउस घाट पर पूजा-अर्चना करेंगे.
रेत माफिया और रेत चोर बड़े पैमाने पर नर्मदा नदी से रेत का उत्खनन कर रहे हैं. बुधनी क्षेत्र में रेत खदानों से उत्खनन और परिवहन का ठेका पावर मेक कंपनी के पास है। कंपनी इसका उत्खनन एवं परिवहन नर्मदा नदी की खदानों से कर रही है। इसकी आड़ में कुछ रेत माफिया खदान छोड़कर नदी के बीच पानी से रेत निकाल रहे हैं।
शहर के नर्मदापुरम स्थित सर्किट हाउस के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रेत का परिवहन किया जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकालने के लिए बीच में कच्ची रेत की सड़क भी बनाई गई है. जहां सुबह से शाम तक सैकड़ों बार पानी में ट्रैक्टर लाकर रेत निकाली जा रही थी। जिससे नदी में जगह-जगह गड्ढे हो गए।
सिवनी मालवा के चांदगढ़ कुटी घाट पर रेत चोर नर्मदापुरम जिले की सीमा पर आकर नाव में रेत भरकर सीहोर जिले की सीमा से लगे दूसरे क्षेत्र में ले जा रहे हैं।
भाजपा ने की ये पोस्ट
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने की जारी की पोस्ट में लिखा "मेरी माँ नर्मदा के सीने को छलनी करते रेतासुर...."न न... इसे केरल की किसी झील का दृश्य समझने की गलती न करें। यहां कोई नौका दौड़ नहीं हो रही है, ये है सिर्फ पैसा कमाने की होड़, फिर चाहे उसके लिए मां नर्मदा का सीना ही क्यों न चीरना पड़े…मां नर्मदा के किनारे "नर्मदापुरम सर्किट हाउस के सामने और चांदगढ़ कुटी"से एक सामान्य सुबह का दृश्य ..."सीहोर कलेक्टर, एसपी,माइनिंग अधिकारी को भेजी जाएगी प्रतिदिन एक चूडी... जो उन्हें करना है वो नहीं करने पर..." मां को बचाएंगे.... किसी भी हद तक जायेंगे
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन