Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

: IGNTU में इंटरनेशनल सेमिनार: राम वन गमन पथ पर्यटन विकास को गति देगा, इस क्षेत्र के लोगों का होगा विकास- प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी

MP CG Times / Sun, Feb 12, 2023

अनूपपुर। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के पर्यटन प्रबंधन विभाग ने राम वन गमन पथ और पर्यटन विकास, संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि राम वन गमन पथ पर्यटन विकास को गति देगा.

सांस्कृतिक विकास में यह कोरिडोर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा- VC वहीं कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी ने राम के वन गमन पथ को विस्तार से समझाया. साथ ही कहा कि भगवान राम के वन गमन पथ के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों का विकास तो होगा ही साथ ही सांस्कृतिक विकास में यह कोरिडोर निश्चय ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. राम वन गमन पथ पर गहन शोध भारत के दूर-दराज के हिस्सों में बसे लोगों के साथ दुनिया के लोग इस कोरिडोर के माध्यम से भगवान राम की महिमा से परिचित होंगे. मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. रामगोपाल सोनी, सेवानिर्वत, भारतीय वन सेवा मध्यप्रदेश केडर ने राम वन गमन पथ पर आधारित अपने गहन शोध के निष्कर्षों को प्रतिभागियों के समक्ष रखा. साथ ही आपने पूर्व में हुए कई अनुसंधानों का सहारा लेते हुए राम वन पथ गमन पर अपनी बात रखी. राम वन गमन पथ विकसित करने की बात मुख्य अतिथि के रूप प्रो. सम्पदा कुमार स्वेन, , पर्यटन प्रबंधन विभाग, पुदुचेरी विश्वविद्यालय, पुदुचेरी ने राम वन गमन पथ को एक सर्किट के रूप में विकसित करने की बात कही. इस बात पर जोर दिया कि भारत सरकार निरंतर पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दे रही है. प्रतिवर्ष बजट में अतिरिक्त धन का आवंटन पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है. प्रो. स्वेन ने कहा कि रामवन गमन पथ का विकास एक सर्किट के रूप में होना चाहिए, जो निश्चय ही आम आदमी की आजीविका को बेहतर करेगा. व्यक्ति की गुमने व तीर्थ करने की अभिलाषा को भी पूरा करेगा. इस सत्र में सम्मानित अतिथि के रूप में प्रो. विजय कुमार कर्ण, प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग, नव नांलदा महाविहार, विश्वविद्यालय, नालंदा भी उपस्थित रहे. प्रो. कर्ण ने कहा कि रामवन गमन पथ में आध्यात्मिक पर्यटन के विकास से लोगों का सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास होगा. पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष ने प्रो. जी.बी.एस. जोहरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीराम की आभा का फैलाव विभिन्न संस्कृतियों तथा देशों जैसे इजिप्ट, इटली तक विस्तारित है. इस अवसर पर प्रबंधन संकाय के सकांयाध्यक्ष प्रो. एपी सिंह ने पर्यटन उद्योग एवं रामवन गमन पथ पर अपनी बात रखी. अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, पर्यटन प्रबंधन विभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय ने संगोष्ठी के महत्व एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और संगोंष्ठी के सह-संयोजक डॉ. रोहित बोरलीकर ने आभार प्रकट किया. इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राहिल युसुफ जई ने किया.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन