Logo
Breaking News Exclusive
Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित

: बीजेपी पार्षद के बेटे ने मां-बेटी को कुचला, मौत: हादसे से पहले थार पर कर रहा था स्टंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

MP Gwalior BJP councillor son crushed mother and daughter death: एमपी के ग्वालियर में शुक्रवार रात मां-बेटी को कुचलने वाली थार के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नगर निगम में भाजपा पार्षद रेखा चंदन राय का बेटा हर्ष राय (27) है। हर्ष अप्रैल में हुए गोलीकांड मामले में फरार था। हर्ष का स्टंट करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।

इस वीडियो में वह चलती काली थार की ड्राइविंग सीट का गेट खोलकर खड़ा है। उसका दोस्त हर्ष कुमार भी पैसेंजर सीट पर यही स्टंट कर रहा है। अन्य साथी उनका वीडियो बना रहे थे। यह वीडियो घटना से कुछ देर पहले का बताया जा रहा है। यह वही जगह है, जहां पर घटना हुई थी।

दरअसल, शुक्रवार रात मोतीझील के पास बदनापुरा मोड़ पर एक थार ने बाइक सवारों को कुचल दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। बेटा घायल है। आरोपी हर्ष राय को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

हर्ष पुलिस से बोला- थार दोस्त के पास है

थार की तलाश करते हुए थाना प्रभारी जीतेंद्र तोमर हर्ष तक पहुंचे। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी थार दोस्त के पास है। ये भी कहा कि हादसे वाले समय वह शहर में नहीं था। पुलिस ने हर्ष की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह शुक्रवार रात घटनास्थल पर ही था। इससे पुष्टि हो गई कि थार हर्ष चला रहा था।

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया

बदनापुरा रोड पर मां-बेटी को कुचलने के मामले में पुलिस ने थार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने घटना के समय खुद को बाहर बताकर गुमराह करने की कोशिश की। इस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

दोस्त को मिलने बुलाकर गोली चलाई

पुलिस के अनुसार, इसी साल 7 अप्रैल को हर्ष और उसके दोस्त एक रिसॉर्ट में पार्टी करने गए थे। वहां उनका दोस्त अंकेश भी था। यहां किसी साथी के जूते छुपाने को लेकर बहस हो गई। उस समय तो मामला शांत हो गया, लेकिन घर लौटकर हर्ष ने अंकेश को मिलने बुलाया और उस पर फायरिंग कर दी। हर्ष पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। वह पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहा है।

हर्ष का परिवार मंत्री का करीबी

27 वर्षीय हर्ष राय के पिता चंदन राय पूर्व पार्षद हैं। चंदन राय की पत्नी रेखा राय वर्तमान में घासमंडी राय कॉलोनी वार्ड-4 से पार्षद हैं। जिस क्षेत्र से यह पार्षद हैं वह ग्वालियर विधानसभा में आता है। हर्ष ने बीकॉम किया है। परिवार ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर के करीबी बताए जा रहा है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन