Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

: भरी सभा में कुटाई का VIDEO VIRAL: महिला सरपंच ने की सचिव की पिटाई, फर्जी हस्ताक्षर और कलह से सनसनी, जानिए क्या है इनसाइड स्टोरी ?

जगत गिरीश, गरियाबंद। फिंगेश्वर विकासखंड का कोपरा गांव एक बार फिर चर्चा में है. सरपंच पर सचिव की पिटाई का आरोप है. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक पुरुष की पिटाई करते नजर आ रही है. इस वीडियो ने कई सवालातों को उलझा कर रख दिया है, जिसमें करप्शन के लेकर फर्जीवाड़ा तक की सीढ़ी चढ़ी गई है, जो अब सुर्खियों में है.

जल्लाद बना शराबी बाप: मासूम बेटे की हत्या के बाद दफन कर दी लाश, कत्ल से इलाके में पसरा सन्नाटा दरअसल, प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 26 मार्च की शाम की है. पंचायत भवन के बाहर अचानक अफरा-तफरी मच गई. गांव की सरपंच योगेश्वरी साहू सचिव जागेश्वर साहू को थप्पड़ मारते हुए बाहर घसीट कर ले आई. सरपंच भीड़ के सामने भी सचिव की पिटाई करती नजर आई. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि आखिर सरपंच ने सचिव की पिटाई क्यों की. सचिव जागेश्वर का कुछ अलग कहना है. वहीं सरपंच कुछ और ही राग अलाप रही है. हालाकिं घटना को लेकर गांव एक बार फिर सियासी पारा बढ़ गया है. सड़क पर बिछ गई लाशें: बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, मौत से परिवार में पसरा मातम सचिव के मुताबिक सरपंच के पास बहुमत नहीं है, इसलिए वह राशि आहरण नहीं कर पा रही है. सरपंच ने उन पर गलत तरीके से राशि आहरण का दबाव बनाया, जिसे उसने इनकार कर दिया. इसके बाद सरपंच ने उसकी पिटाई कर दी. वहीं सरपंच द्वारा फर्जी दस्तखत करने की बात कही जा रही है, सचिव ने मामले की शिकायत पांडुका थाना में करने की बात कही है. https://youtu.be/tYHtp6GplZ0 वहीं घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. कुछ लोग पिटाई को गलत बता रहे हैं. ऐसे लोगों का मानना है कि यदि सचिव ने सरपंच के फर्जी दस्तखत किए हैं, तो उसकी जांच करानी चाहिए थी. इस तरह मारपीट नहीं करनी चाहिए थी. क्यों हुआ विवाद मामला जिले के चर्चित और सबसे बड़े कहे जाने वाले ग्राम पंचायत कोपरा का है. विधायक मद से समरसता भवन के लिए 10 लाख स्वीकृत हुआ था, जिसकी राशि पंचायत खाते में डालने के लिए उक्त पत्र सौपा गया था. सरपंच ने मामले को मौखिक शिकायत सीईओ रामस्वरूप साहू से किया है. शनिवार को मामले की पड़ताल के लिए सरपंच ने सचिव को पंचायत बुलाया. पंच भी मौजूद थे. सरपंच का आरोप है कि फर्जी हस्ताक्षर के बारे में पूछा तो सचिव ने हाथ पकड़ लिया, जिसके बचाव के लिए सचिव की पिटाई करने की बाद कह रही है. सरपंच ने कहा कि सचिव ने फोन से हुए बातचीत में खुद स्वीकार किया है कि सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर किया गया, दोनों की बातचीत की ऑडियो भी वायरल हो रहा है. अब सरपंच अपने कार्यकाल के सम्पूर्ण दस्तावेजों की जांच कराने सीईओ को ज्ञापन सौपने की बात कह रही है. अब आने वाला वक्त बताएगा कि आखिर इस कहानी की सच्चाई क्या है, जिससे कलह जारी है. देखिए ये वीडियो https://youtu.be/tYHtp6GplZ0

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन