: Bilaspur: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, जीजा-साले की मौत; बहन सहित दो घायल
हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में जीजा-साले की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन सहित दो लोग घायल हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाई के पास हुआ है।बीमार बहन को ले गया था डॉक्टर को दिखाने
जानकारी के मुताबिक, सीपत क्षेत्र के ग्राम मुड़पार निवासी सूरज पटेल (43) पुत्र रामरतन पटेल की बहन शिवकुमारी की तबीयत खराब है। उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए वह बहन और अपने जीजा एरमसाही निवासी श्यामलाल पटेल के साथ बाइक से बिलासपुर आया था। यहां से तीनों एक बाइक पर दोपहर करीब एक बजे गांव लौट रहे थे।
सामने से आ रहे बाइक सवार युवक ने मारी टक्कर
अभी बाइक सवार तीनों लोग ग्राम भिलाई स्थित तालाब के पास पहुंचे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार एक अन्य युवक से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही चारों लोग उछल कर सड़क पर जा गिरे। हादसे में सूरज पटेल और उसका बहनोई श्यामलाल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
महिला को गंभीर हालत में किया गया रेफर
इस बीच सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम भी पहुंच गई और चारों घायलों को मस्तुरी स्थित अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने सूरज और श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर श्यामलाल के परिजन भी पहुंच गए हैं। सूरज की बहन शिवकुमारी को बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं दूसरे युवक की हालत भी गंभीर है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन