: Mahasamund: घर के सामने खड़े बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
सांकेतिक फोटो - फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में घर के बाहर खड़े बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल भागे हुए ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, भदरसी निवासी चिंताराम यादव (32) और पान सिंह ध्रुव (45) दोनों बुधवार देर रात बाइक लेकर किसी काम से जा रहे थे। अभी वे घर के सामने ही खड़े थे कि कोमाखान NH- 353 मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जैसे ही दोनों उछलकर सड़क पर गिरे ट्रक दोनों को कुचलते हुए निकल गया।
हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो देखा कि दोनों के शव सड़क पर पड़े थे। रात होने के कारण ट्रक का नंबर भी नहीं देख सका। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हादसे में एक साथ दो मौतों को लेकर गांव में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन