: जुए की लत ने बना दिया चोर: ट्रेन से आता था चोरी करने, पकड़ा गया तो बोला- अच्छे घर से हूं, पर शौक ने शातिर बनाया
जांजगीर। छत्तीसगढ़ की जांजगीर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेन से लोगों के घर चोरी करने आता था. वह केवल रेल मार्ग पर स्थित शहरों को ही निशाना बनाता और फिर दूसरी ट्रेन में सवार होकर भाग जाता था, लेकिन पुलिस ने एक दिन धर दबोचा.
गैंगरेप की खौफनाक वारदात: 17 साल की लड़की से 17 हैवानों ने 4 दिन तक किया गैंगरेप, किडनैप कर ले गया था कैब ड्राइवर
खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है, लेकिन जुए के शौक ने उसे चोर बना दिया। इस बात को वह खुद मानते हैं. पुलिस ने उसके पास से पांच लाख रुपये से अधिक के जेवर बरामद किए हैं.
MP में किसान ने की खुदकुशी: बैंक से मिला साढ़े 3 लाख जमा करने का नोटिस, कर्ज से परेशान किसान ने कर ली आत्महत्या
चोरी नवंबर 2020 को बाराद्वार के वार्ड-48 निवासी महेश कुमार के घर में हुई है. महेश घर में परिवार के साथ सो रहा था। अचानक मेरी नींद खुली तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था. अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर समेत 6.4 लाख रुपये नगदी गायब थे. चोर दीवार फांदकर उसके घर में घुसा था. काफी तलाश करने के बाद भी सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने जिले के सीमावर्ती थानों से संपर्क किया.
‘सुसाइड फॉरेस्ट’ की डरावनी कहानी: धरती पर मौजूद है एक ऐसा जंगल, जहां लोग कर लेते हैं आत्महत्या !
बेमेतरा में पकड़ा गया तो खुल गई जांजगीर की चोरी
इस दौरान पुलिस को एक शातिर चोर के बेमेतरा में होने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने नवागढ़ थाने की मदद से रायगढ़ के पुसौर हॉल पट्टा चंपा निवासी सुरेश महाना को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसे बाराद्वार में हुई चोरी की जानकारी हुई. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने सोने-चांदी के गहने, हार समेत 5.27 लाख रुपये से ज्यादा के जेवर बरामद किए हैं. उससे पूछताछ में और भी कई चोरी के खुलासे होने की संभावना है.
साड़ी के विवाद में हत्या: छठ के लिए नई साड़ी नहीं खरीदने पर भड़की पत्नी, तो नाराज पति ने मार दी गोली
जब वह चोरी करता था तो घरवाले उसे भगा देते थे।
थाना प्रभारी लोकेश केवट ने बताया कि आरोपी जुआ खेलने का आदी है. अपने शौक को पूरा करने के लिए वह शातिर चोर बन गया. वह रेल मार्ग वाले शहरों में चोरी करता था, तो उसके लिए बचना आसान है और पकड़ा भी नहीं जाता है. आरोपी कुलीन घराने से ताल्लुक रखता है. उसने अपने गांव में पहले चोरी की, पकड़े जाने पर लोग समझाइश देकर चले गए. जब उसने दूसरी बार चोरी की तो घरवालों ने उसे बाहर निकाल दिया। इससे पहले वह चंपा में पकड़ा गया और जेल गया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन