: ससुर ने किया कुदाल से कत्ल: एक ही घर में अलग रहती थी बहू, लिपाई के दौरान हुआ था झगड़ा, आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान उसके ससुर जनक राम सिन्हा (70) पहुंच गए और उनका पैर लिपाई वाली जगह पर पड़ गया. इसके चलते बहू ने हंगामा शुरू कर दिया. बात इतनी बढ़ी कि ससुर जनक राम सिन्हा भड़क गया. आरोप है कि उसने वहां रखी कुदाली उठाई और उससे मनभा पर वार कर दिया. सिर पर वार से मनभा ने मौके पर दम तोड़ दिया.
MP में लव के चक्कर में लव का कत्ल: 4 बच्चों की मां ने 23 साल छोटे प्रेमी को मार डाला, दूसरा प्रेमी और कातिल महिला गिरफ्तारएक ही घर में बेटी को लेकर अलग रहती थी बहू बताया जा रहा है कि परिवार में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसके चलते बहू मनभा अपनी 6 साल की बेटी को लेकर घर में ही अलग रहती थी, जबकि उसका पति देवेंद्र अपने माता-पिता और 11 साल के बेटे के साथ रह रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि अभी तक पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है. पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन