: मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना कहा- सीजी मुक्त भाजपा के चिंता शिविर में आए हैं आरएसएस प्रमुख
रायपुर। संघ प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने एक बयान जारी करके कहा कि संघ प्रमुख भागवत छत्तीसगढ़ मुक्त भाजपा के चिंता शिविर में भाग लेने आए हैं।
संघ भाजपा की पितृ संस्था है, सामाजिक संस्था के नाम पर सिर्फ और सिर्फ दिखावा मात्र है। राज्य सरकार के काम की तारीफ करते हुए तिवारी ने बेरोजगारी, रोजगार सृजन और निजीकरण को लेकर केंद्र सरकार और संघ को घेरा है।
तिवारी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर मात्र 0.4 प्रतिशत है, जबकि देश में 8.3 प्रतिशत है। मोदी सरकार के कारण देश में 45 साल की बेरोजगारी का रिकार्ड टूट चुका है। भूपेश सरकार के कुशल नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ राज्य में शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के भीतर हर रोज नए रोजगार सृजित हो रहे हैं।
हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात कहकर सत्ता में आई मोदी सरकार हर साल करोड़ों लोगों को बेरोजगार बना रही है। मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते 23 करोड़ लोग देश में बेरोजगार हो चुके हैं।
सरकारी कंपनियों का लगातार निजीकरण हो रहा है और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों पर ताला लगता जा रहा है।
सेना, बैंक और रेलवे बड़े पैमाने पर रोजगार देते थे, लेकिन इन सभी विभागों पर निजीकरण का संकट मंडरा रहा है। इन सब पर संघ मूक बना हुआ है।
Source link विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन