: CM बघेल ने RSS पर किया तीखा प्रहार बोले: भगवान राम को रैंबो और हनुमानजी को आक्रोशित बना दिए
रायपुर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक और बैठक के अंतिम दिन सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर निशाना साधा है। कहा कि आरएसएस और भाजपा में लंबी दरार पड़ गई है। एक लंबी खाई है, जिस को पाटने के लिए बंद कमरे में यह अधिवेशन करना पड़ा।
भाजपा को इसके बारे में कुछ बयान देना चाहिए। संघ के राष्ट्रवाद पर भी बघेल ने प्रश्न खड़ा किया। संघ पर हमला करते हुए बघेल ने कहा कि इन लोगों ने भगवान राम को रैंबो और हनुमानजी को आक्रोशित बना दिया है। ये लोग महात्मा गांधी के हत्यारे को मानते हैं।
मुख्यमंत्री बघेल हिंदुत्व, जनसंख्या नियंत्रण, भाजपा की रणनीति सहित कई मुद्दों पर संघ पर हमला बोला। बघेल ने कहा कि संघ के लोग पहले यह बताएं, उनका राष्ट्रवाद कहां से प्रेरित है? किस पंत को मानने वाले लोग हैं? किस देवी देवता को मानते हैं? भाजपा के प्रमुख तीन दिन और सात दिनों से मोहन भागवत रायपुर में हैं। आखिर आरएसएस को समन्यव की जरूरत क्यों पड़ी? पहले गुजरात के सीएम बदल गए, बिना समन्यव के हो गया?
कर्नाटक के सीएम बदल गए, बिना समन्यव के हो गया ? नितिन गडकरी को हटाते हैं यह भी बिना समन्यव के हो गया? अब समन्वय की जरुरत क्यों पड़ी। बघेल ने कहा कि यह दोनों के बीच की पड़ी दरार और खाई को पाटने की कोश्ािश्ा है।
जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए संघ के प्रस्ताव बघेल ने कहा कि उनके लोग ही बधाा पैदा करने की बात करते हैं और अब वही नियंत्रण की बात कर रहे हैं।
मुस्लिम होश्ाियर हैं उन्होंने प्रमाण्ा पत्र एकत्र कर लिया है
सीएए कानून को लेकर बघेल ने कहा कि इससे आदिवासी और गरीबों को नुकसान होगा। मुस्लिम होश्ाियर हैं उन्होंने अपना प्रमाण्ा पत्र पहले एकत्र करके रख लिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू तो लंबे समय से हैं, आरएसएस अभी का है। यह मात्र राजनीति है।
भारत की संस्कृति कभी समाप्त नहीं हो सकती यहां हर तरह की संकृति है, जो आजीवन रहेगी। हिंसा गुड़ागर्दी हमारी संस्कृति नहीं है, लेकिन भाजपा भटक गई है। ये लोग मानव से घृणा करते हैं। आरएसएस के लोग मात्र घृणा फैलाने का काम करते हैं।
Source link विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन