Logo
Breaking News Exclusive
90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ?

: ED Raid in Chhattisgarh: समीर विश्नोई के घर से मिला 4 किलो सोना 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख रुपये नगद

News Desk / Thu, Oct 13, 2022


रायपुर। ED Raid in Chhattisgarh Update: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग के मामले में आइएएस समीर बिश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार करके गुस्र्वार को कोर्ट में पेश किया। ईडी ने सभी सात दिन की रिमांड मांगी है। ईडी ने मंगलवार को प्रदेश के तीन आइएएस अधिकारियों सहित 16 कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की थी।

ईडी ने कोर्ट में बताया कि समीर विश्नोई के आवास से चार किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख स्र्पये कैश मिले हैं। वहीं, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू से पूछताछ करने ईडी की एक बस में सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंची। रानू ने एक दिन पहले ही ईडी को जांच में सहयोग का आश्वासन दिया था।

ईडी के अधिकारियों ने रायगढ़ में खनिज विभाग के दफ्तर की भी जांच की और दस्तावेज जब्त किए। इस बीच, ईडी ने कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए कोरबा कलेक्टर संजीव झा से भी पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि डीएमएफ में गड़बड़ी को लेकर ईडी की टीम कलेक्टर से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू कोरबा कलेक्टर के पद पर पदस्थ थी। रानू के सरकारी आवास पर ईडी ने मंगलवार सुबह छापा मारा था, लेकिन वह हैदराबाद में इलाज कराने के कारण उपलब्ध नहीं थी। गुस्र्वार को टीम ने रानू की मौजूदगी में कलेक्टर बंगले की जांच शुरू की है। उधर, समीर विश्नोई की पत्नी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ईडी के जबरदस्ती परेशान करने की शिकायत की है। बिश्नोई की पत्नी ने कहा कि समीर को लीवर सिरोसिर की दिक्कत है। उनकी दवा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करें।

खनिज परिवहन के मामले में हेराफेरी की जांच में फंसे

ईडी के आला अधिकारियों ने बताया कि आइएएस अधिकारी और कारोबारी खनिज परिवहन में हेराफेरी के मामले में फंसे हैं। कारोबारियों के साथ सांठगांठ करके अफसरों ने करोड़ों स्र्पये की अफरातफरी की। अब तक ईडी ने अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों से करीब दस करोड़ स्र्पये नगद जब्त किए हैं। रायगढ़ में कलेक्टर रानू साहू के बंगले में जांच के साथ ही टीम ने गुस्र्वार को कंपोजिट बिल्डिंग स्थित माइनिंग आफिस में दबिश दी। इसके पहले कम्पोजिट बिल्डिंग को सीआरपीएफ की टीम ने अपने घेरे में ले लिया था। यहां भी दस्तावेजों की जांच की गई।

पहले चेकअप, फिर किया कोर्ट में पेश

ईडी की टीम ने दोपहर एक बजे तब समीर बिश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी से पूछताछ की। इसके बाद सभी का अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया। करीब तीन बजे कोर्ट में पेश किया गया।

एक दिन पहले पहुंचे थे ईडी के डायरेक्टर

अधिकारियों और कारोबारियों के खिलाफ जांच को पुख्ता करने के लिए ईडी के डायरेक्टर संजय मिश्रा बुधवार को रायपुर पहुंचे थे। उनके साथ आइपीएस अभिषेक गोयल भी मौजूद थे। ईडी के वकीलों ने बुधवार शाम से ही कोर्ट की कार्रवाई को शुरू कर दिया था। देर रात गिरफ्तारी के बाद वकीलों ने रायपुर कोर्ट में सुबह करीब 11 बजे आवेदन पेश किया।

इन अधिकारियों और कारोबारियों की चल रही है जांच

ईडी की टीम ने आइएएस समीर बिश्नोई, जयप्रकाश मौर्या, रानू साहू, संजीव झा से अब तक पूछताछ की है। इसके साथ ही पूर्व विधायक और बीज विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सीए अजय मालू, एलके तिवारी, नवनीत तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, रजनी तिवारी, बादल मक्कड़, सन्न्ी लूनिया, अजय नायडू के आवास में जांच की है। कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल, शराब कारोबारी प्रिंस भाटिया की भी जांच चल रही है। खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शिव शंकर नाग से पूछताछ की गई है।

यहां एक साथ हुई कार्रवाई

ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह छह बजे रायपुर, दुर्ग-भिलाई, महासमुंद, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में एक साथ कार्रवाई की।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

NaiDunia Local
NaiDunia Local

 


Source link

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन