: Korba: सड़क हादसे में पावर प्लांट के सुरक्षाकर्मी की मौत; ड्यूटी से लौटते समय ट्रक ने कुचला
सुरक्षाकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में अमरकंटक लैंको पावर प्लांट के सुरक्षाकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह सोमवार रात ड्यूटी से लौट रहा था। इसी दौरान एक ट्रेलर उसे कुचलता हुआ भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और अस्पताल ले गई। अगले दिन मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।जानकारी के मुताबिक, उरगा के पताड़ी निवासी मुकेश साय भारती (37) अमरकंटक लैंको पावर प्लांट में सुरक्षा कर्मचारी था। वह सोमवार रात ड्यूटी से अपने पोल्ट्री फार्म लौट रहा था। अभी वह कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर फ्यूल स्टेशन के पास पहुंचा था कि पीछे से आए ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। हादसा होते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी और अस्पताल लेकर पहुंचे।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी जेएस जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने कुमार साय को मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजनों का बयान लिया गया है। इस आधार पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। फिलहाल उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन