: Raipur: किशोरी को भगाकर उससे दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 16 दिन से लापता थी लड़की
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
रायपुर के उरला में किशोरी को बहला-फुसलाकर 16 दिन तक अपने साथ रखने व दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी को रिमांड पर लिया है।
उरला निवासी 13 वर्षीय लड़की के साथ जबरदस्ती करने के मामले में पुलिस ने ग्राम बलियार, थाना अर्जुनी धमतरी निवासी आरोपी राहुल मानिकपुरी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के परिजनों ने 13 वर्षीय बालिका के गुम होने की शिकायत करीब एक महीने पहले की थी। लोहा बाजार एरिया में बच्ची के देखे जाने की जानकारी परिजनों को मिलने पर उसे ढूंढ लिया गया था, लेकिन उसके साथ का लड़का फरार हो गया था। लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने राहुल मानिकपुरी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि राहुल बुधियारी बाजार से नाबालिग लड़की को ले गया था और उसके साथ जबरदस्ती करता था। पुलिस ने आरोपी को अर्जुनी धमतरी से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने गांव के कुछ लोगो के साथ काम करने के नाम पर कुछ महीनों पहले रायपुर आया था।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन