: Rajnandgaon: दीपावली पर तीन दिन शहर में वाहनों की नो एंट्री; पार्किंग व्यवस्था की गई, रूट चार्ट जारी
राजनांदगांव पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर व्यापारियों की बैठक ली। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस ने दीपावली त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बाजार में भीड़ को देखते हुए शांति और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से 20 अक्तूबर रूट प्लान तैयार किया गया है। यह प्लान धनतेरस की आधी रात तक लागू रहेगा। इसे लेकर मंगलवार शाम एसपी कार्यालय में व्यापारियों के साथ अफसरों की बैठक भी हुई।
प्रतिबंधित रहेंगे दो पहिया, चार पहिया वाहन
धनतेरस से लेकर दीपावली तक भीड़ को देखते हुए वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। इसमें दो और चार पहिया दोनों वाहन शामिल हैं। बैठक में तय हुआ है कि 20, 21 और 22 अक्तूबर को तीन दिन तक दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक मुख्य शहर में चारपहिया वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। धनतेरस के दिन भीड़क को देखते हुए 21 अक्तूबर की दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक दोपहिया वाहनों की भी एंट्री बाजार में नहीं हो सकेग।
पांच जगहों पर की जाएगी बैरिकेडिंग
शहर में पांच स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। इस दौरान सभी भारी वाहन रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
- महावीर चौक
- भगत सिंह चौक
- भारतमाता चौक
- फौहारा चौक
- गांधी चौक
शहर में अलग-अलग जगह बनाई गई पार्किंग
शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की है। इन पार्किंग स्थलों पर लोगों के साथ ही व्यापारियों को भी अपने वाहन खड़े करने पड़ेंगे। इन पार्किंग स्थल में म्यूनिसिपल हाई स्कूल ग्राउंड, पुराना अस्पताल और फ्लाई ओवर के नीचे शामिल हैं। जरूरत पड़ने पर स्टेट स्कूल ग्राउंड में भी पार्किंग की जाएगी। व्यापारी भी अपनी दुकानों के सामने वाहन नहीं खड़ा कर सकेंगे।
ज्वैलरी शॉप्स पर पर्सनल सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी
पुलिस अफसरों की ओर से सराफा व्यापारियों को बताया गया कि वे अपनी दुकानों में पर्सनल गार्ड की व्यवस्था आवश्यक रूप से करें। वही वाहनों की पार्किंग व्यवस्था और दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था करेंगे। बैठक मे यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि संस्थानों/दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करा लें। सभी दुकानों में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगाएं। जिससे वारदात होने पर आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि शहर में उचित पुलिस फोर्स, यातायात पुलिस और अन्य फोर्स की व्यवस्था की गई है। पुलिस टीमें लगातार गश्त करती रहेंगी। अगर कोई घटना को हो तो तत्काल अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी से संपर्क करें। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे भी दिए गए रूट चार्ट के अनुसार पार्किंग और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन