: पढ़ाई में कोताही नहीं बरती जाए
Publish Date: | Wed, 12 Oct 2022 12:16 AM (IST)
पेंड्रा(नईदुनिया न्यूज)। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में जमकर सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराएं। पढ़ाई कराने में किसी प्रकार से कोताही नहीं बरतें।
उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का कार्य अधिकारी जिम्मेदारी से करें शासन की सभी योजनाएं उन तक पहंुचाएं जिससे शिक्षा के क्षेत्र में वे आगे आ सकें। परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास गौरेला की सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय, तीनों विकास खंड के शिक्षा अधिकारी, बीआरसी एवं संकुल समन्वयक प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समय पर स्कूल पहुंचे और निर्धारित समय के बाद ही कार्यालय छोंड़े: कलेक्टर चौधरी ने शिक्षकों के समय पर विद्यालय पहुंचने एवं छुट्टी के निर्धारित समय चार बजे के बाद ही विद्यालय छोड़ने की बात कही। उन्होंने बच्चों में अधिगम स्तर को बढ़ाने के लिए भाषा एवं गणित ज्ञान कक्षा स्तर पर पढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा इससे शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा।
कलेक्टर चौधरी ने बच्चों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी जाने में आ रही दिक्कतों को त्वरित गति से दूर करने के लिए राजस्व अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्कूलों की मानिटरिंग सीएससी महीने में दो बार करेंगे, नहीं करने पर निलंबन की सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी ग्राम पंचायतों के कम से कम एक विद्यालयों में टाइल्स युक्त शौचालय हो यह सुनिश्चित किया जाए। जिन विद्यालयों के परिसर में बिजली ट्रांसफार्मर शिफ्ट नहीं हुए हैं उनकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं। स्कूल परिसर में पानी भराव की समस्या को दूर किया जाए । एक कदम फाउंडेशन द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों के लिए शिक्षा की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है इसमें सीएसई सहयोग करें तथा संकुलवार जानकारी अगली बैठक में प्रस्तुत करें। बैठक में एक कदम और फाउंडेशन की ओर से श्री विश्वजीत घोस एवं कोआर्डिनेटर सौम्या त्रिपाठी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एसएन साहू, संजय वर्मा, केआर दयाल, एबीओ दिलीप पटेल, आदित्य पाटनवार, बीआरसी प्रवीण श्रीवास, संतोष सोनी, विजेंद्र मास्को, एडीपीओ लखन लाल जाटवर, नोडल अधिकारी मुकेश कोरी एवं तीनों विकास खंडों के संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित थे।
Posted By: Yogeshwar Sharma
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन

