Logo
Breaking News Exclusive
गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 560 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 560 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा

: पिता-बेटे, जीजा-साले समेत 10 लोगों की मौत: महाकुंभ में गैस कटर से बोलेरो को काटकर निकाले गए शव, MP-CG के बस और बोलेरो में टक्कर

Mahakumbh accident MP-CG bus and Bolero collided 10 people died: यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार रात बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में कोरबा जिले के 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हैं। मृतकों में पिता-पुत्र और साला-बहनोई शामिल हैं। ये सभी महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ। बस में 19 लोग घायल हुए हैं, जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। श्रद्धालु उछलकर सड़क पर गिर गए। किसी का हाथ टूट गया तो किसी का सिर फूट गया। बोलेरो में सवार कोई भी व्यक्ति नहीं बचा। 7 अलग-अलग परिवारों के लोगों की जान चली गई है। गैस कटर से बोलेरो को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। परिजन सभी शवों को 5 एंबुलेंस में लेकर रवाना हो गए हैं, जो रात तक कोरबा पहुंचेंगे। वहीं मृतक सौरभ की मां ने कहा कि अगर उनका बेटा और अन्य समर्थक जिंदा होते तो आज जीत का जश्न मना रहे होते, लेकिन अब शवों का इंतजार कर रहे हैं। हादसे में जान गंवाने वाले संतोष और सौरभ पिता-पुत्र मृतक दर्री और जांजगीर के कलमीडुग्गू के रहने वाले थे। इनमें संतोष और सौरभ पिता-पुत्र हैं। भागीरथी और ईश्वरी देवर-भाभी हैं। सभी नवनिर्वाचित पार्षद राधा बाई महंत के समर्थक थे। मतगणना स्थल से घर लौटते समय वह रोती रहीं। राधा ने कहा कि समर्थकों को खोने के बाद ऐसा लग रहा है कि जीतकर भी हार गई। मंत्री-सांसद और विधायकों के साथ महाकुंभ पहुंचे सीएम साय: कांग्रेस के 7 विधायक भी साथ, संगम में लगाएंगे डुबकी अब जानिए कैसे हुआ भीषण हादसा? यमुनापार एसपी विवेक यादव ने बताया कि सभी पुरुष बोलेरो में सवार थे। इसकी स्पीड काफी तेज थी। बस चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन सामने से आ रही बोलेरो बस से टकरा गई। कमिश्नर तरुण गाबा और कलेक्टर रवींद्र कुमार मंधाड़ मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया। वहीं कोरबा कलेक्टर अजीत बंसल ने कहा कि हम प्रयागराज पुलिस के संपर्क में हैं। एसपी ने वहां की पुलिस से बात की है। प्रयागराज से समन्वय कर हम आगे की कार्रवाई करेंगे। बोलेरो की बॉडी को गैस कटर से काटने के बाद ही शवों को बाहर निकाला गया छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी जीत: सभी 10 निगम, 35 नगर पालिका, 81 नगर पंचायतों पर कब्जा, AAP की भी एंट्री, जानिए कांग्रेस की स्थिति प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनकर हम लोग मौके पर पहुंचे। देखा कि शव बोलेरो में बुरी तरह से फंसे हुए थे। लोग खून से लथपथ दर्द से तड़प रहे थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस गैस कटर और एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची। बोलेरो को गैस कटर से काटा गया। उसके बाद ही शवों को बाहर निकाला गया। कई शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। पुलिस ने बैग में मिले आधार कार्ड से दो शवों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दारी के रूप में की। हादसे के वक्त बस में ज्यादातर लोग सो रहे थे घायल श्रद्धालु रोडमल ने बताया कि हादसे के वक्त बस में ज्यादातर लोग सो रहे थे। अचानक जोरदार टक्कर हुई। उस वक्त मैं जाग रहा था और बस के केबिन में बैठा था। अनियंत्रित बोलेरो सामने से बस से टकरा गई। शुक्र है कि मैं किसी तरह बच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने बताया कि मैं शनिवार सुबह 4 बजे से यहां हूं। 5 बजे 3 और 8 बजे 2 शव लाए गए। पांच शव जाम में फंसे रहे। इन्हें 11 बजे लाया गया। सभी शवों को कोल्ड रूम में रखवाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन