: Jagdalpur: अस्पताल से भागा कैदी, एक किमी पीछा कर पुलिस ने पकड़ा, खुद को किया था जख्मी
पुलिस गिरफ्त में अस्पताल से भागा कैदी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित अस्पताल में भर्ती एक कैदी सोमवार को भाग निकला। कैदी ने चेकअप के दौरान जवान को धक्का मारा और कूद कर भाग गया। इस पर पुलिस ने पीछा किया और करीब एक किमी दूर उसे फिर दबोच लिया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। कैदी दुष्कर्म के एक मामले में जेल में बंद है। उसने खुद से अपनी आप को जख्मी कर लिया था। मामला परपा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, गरदा का रहने वाला मनीराम पोडियामी (26) दुष्कर्म, अपहरण सहित अन्य मामलों में सेंट्रल जेल में बंद था। उसने खुद को जख्मी कर लिया। इसके बाद जेल प्रहरी उसे लेकर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी सुरक्षा में अन्य जवान भी तैनात थे। सोमवार दोपहर में मनीराम को वार्ड से चेकअप के लिए कैजुअल्टी ले जाया गया था।
इसी दौरान मनीराम सुरक्षा में लगे जवानों को धक्कर देकर सामने की रेलिंग से बाहर कूद गया और भाग निकला। इस पर उसे पकड़ने के लिए जवान पीछे दौड़े। इसके चलते अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। कैदी के भागने का पता चला तो हॉस्पिटल चौकी में तैनात जवानों ने बाइक से पीछा किया और करीब एक किमी दूर उसे पकड़ने में कामयाब रहे। मनीराम को चौकी लाया गया और वहां से जेल भेज दिया गया है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन