कोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
छत्तीसगढ़ में चल रही प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बीच फरार कोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी पर इनकम टैक्स विभाग ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आईटी विभाग ने सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ करीब चार माह बाद बेंगलुरु में FIR दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि जांच के दौरान सूर्यकांत तिवारी ने अपने मोबाइल को तोड़कर कमोड में फ्लश कर दिया। कई दस्तावेज उन्होंने फाड़ दिए और उसे चबा गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हें धक्का दिया।
यह भी पढ़ें...Chhattisgarh: कोयला व्यापारी का दावा, रेड के दौरान आईटी अधिकारी बोला- साथ दो बन जाओगे छत्तीसगढ़ के 'एकनाथ शिंदे'
कमोड से टीम ने बरामद किया आई फोन दरअसल, इनकम टैक्स की टीम 30 जून को कोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ के लिए बेंगलुरु के होटल शेरेटन ग्रांड पहुंची थी। आरोप है कि कमरा नंबर 664 में ठहरे सूर्यकांत तिवारी को जैसे ही टीम ने अपनी पहचान बताई, उसने भागकर खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। बाथरूम की फर्श पर पटक कर अपना आई फोन तोड़ा और उसे कमोड में फ्लश करने की कोशिश की। काफी समझाने के बाद सूर्यकांत तिवारी ने बाथरूम का दरवाजा खोला। जिसके बाद कमोड से आईफोन बरामद किया गया।
जेब से कागज निकाल खा गया सूर्यकांत टीम ने यह भी आरोप लगाया है कि बाथरूम से बाहर आते ही सूर्यकांत तिवारी ने अपनी जेब से कुछ कागज निकाला और उसे फाड़कर मुंह में डालकर चबाना शुरू कर दिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके और अफसरों को धक्का देकर मारपीट की कोशिश की गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सूर्यकांत तिवावरी से जांच में सहयोग करने और कागज को थूकने के लिए कहा। आरोप है कि सूर्यकांत ने जानबूझकर तथ्यों को छिपाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें...Chhattisgarh ED Raid: IAS के घर मिला 2 करोड़ कीमत का 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में अवैध भुगतानों की जानकारी आरोप है कि सूर्यकांत तिवारी ने मोबाइल में उपलब्ध महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप में मौजूद मदस्तावेजों से छेड़छाड़ की। उन्हें नष्ट करने का प्रयास किया था। इन नष्ट किए गए कागज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में उपलब्ध जानकारी और दस्तावेज अत्यंत महत्वपूर्ण थे। माना जाता है कि उनके अवैध वित्तीय लेनदेन और कुछ अवैध भुगतानों से संबंधित जानकारी थी, जिनका उपयोग टैक्स चोरी के लिए किया जा रहा था। इन सब चीजों को उन्होंने जानकर किया।
भाई और साथियों के साथ मिलकर लेवी वसूलने साजिश रची आईटी टीम का कहना है कि सूर्यकांत तिवारी के भाई रजनीकांत तिवारी और सहयोगियों हेमंत जायसवाल, जोगेंद्र सिंह, मोइनुद्दीन कुरैशी, निखिल चंद्राकर, रोशन सिंह व अन्य लोग कोयले ने अवैध लेवी वसूलने की समानांतर व्यवस्था चलाने की आपराधिक साजिश रची। ये लोग अवैध व बेहिसाब नकदी की आवाजाही कर रहे थे। इन सभी ने स्वीकार किया था कि ये सूर्यकांत तिवारी के निर्देशों पर ऐसा कर रहे थे। इससे होने वाली कमाई अफसरों को घूस देने के लिए दी जाती।
विस्तार
छत्तीसगढ़ में चल रही प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बीच फरार कोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी पर इनकम टैक्स विभाग ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आईटी विभाग ने सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ करीब चार माह बाद बेंगलुरु में FIR दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि जांच के दौरान सूर्यकांत तिवारी ने अपने मोबाइल को तोड़कर कमोड में फ्लश कर दिया। कई दस्तावेज उन्होंने फाड़ दिए और उसे चबा गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हें धक्का दिया।