Logo
Breaking News Exclusive
50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ? 1 लाख 39 हजार पहुंचा सोने का दाम, जानिए एक किलो चांदी की कीमत ? शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ? 1 लाख 39 हजार पहुंचा सोने का दाम, जानिए एक किलो चांदी की कीमत ? शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा

: Gariyaband News : अमलीपदर में बेटे ने अपनी मां की सिर कुचलकर कर दी हत्या

News Desk / Wed, Sep 14, 2022

गरियाबंद। जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र से बड़ी दुखद घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपनी माँ का क़त्ल कर दिया है। बीमार मां बेटे से अपने इलाज की गुहार लगा रही थी लेकिन बेटे ने उसकी आत्मलीला ही समाप्त कर दी। जिस मां ने जन्म दिया, जिंदगी दी, लाड प्यार से पल पोस के बड़ा किया. कलयुगी बेटे ने उसके ही नसीब में मौत लिख दी। बेरहमी के साथ पत्थर से सिर कुचल कर हत्या दी। हत्या के बाद आत्मग्लानी हुई तो डीजल पीकर खुद को भी मौत के हवाले करने की कोशिश की लेकिन बच गया। घटना के बाद अमलीपदर में मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार मां बेटे में इलाज को लेकर विवाद हुआ था। अमलीपदर निवासी हिराबाई निषाद (47वर्ष) बीते दो तीन दिन से बुखार से पीड़ित थी। बीमार होने के बाद भी वह परिवार के सभी 5 सदस्यों के लिए भोजन भी बना रही थी। आज सुबह जब 10:30 हालत ज्यादा बिगड़ी तो हिराबाई ने अपने बेटे धनमान (24) को डॉक्टर को बुलाने कहा। इसी बात में दोनो के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि धनमान ने पत्थर से सिर कुचलकर अपनी मां हीराबाई की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपित बेटे को अपने कस्टडी में ले लिया है। बताया गया कि इसके पहले आरोपी धनमान ने अपनी मां के साथ काफी विवाद किया, उसके साथ हाथापायी की, बीच बचाव में आई दोनों छोटी बहनों पर भी उसने हाथ उठाया। गुस्सा यहीं ठंडा नहीं हुआ तो पत्थर लेकर मां को मारने दौड़ा। जान बचाने मां हीराबाई किसी तरह घर से निकल कर पीछे खेत की ओर भागी पर बेटे ने पत्थर फेंककर सिर पर वार किया, जिससे मां ने मौके पर दम तोड़ दिया। आरोपी ने डीजल पीकर मरने की कोशिश की इधर, घटना के बाद आरोपी धनमान आत्मगिलानी हुई तो उसने घर से बाहर भागकर डीजल पीकर आत्महत्या की भी कोशिश की। लेकिन वह बच गया। परिचितों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अमलीपदर थाना प्रभारी चंदन मरकाम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Source link

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन