: Chhattisgarh: रिहायशी इलाके में पहुंचे हाथी, अलर्ट करने पहुंची वन विभाग की टीम को दौड़ाया; देखिए VIDEO
वनकर्मियों को हाथी ने दौड़ा लिया। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। कटघोरा वन मंडल से सटे गांवों में देर रात हाथियों ने फिर दस्तक दी। रिहायशी इलाके में हाथियों को देख लोगों में दहशत फैल गई। इस दौरान सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची तो लोग भी हाथियों के नजदीक वीडियो बनाने के लिए पहुंच गए। इससे पहले कि वन विभाग की टीम दूर जंगल में उन्हें खदेड़ती, हाथी ने उनको ही दौड़ा लिया। इसका VIDEO भी सामने आया है, जिसमें हाथी टीम को दौड़ाता दिख रहा है।
(हाथियों के रिहायशी इलाके में पहुंचने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट करती रही। )
बताया जा रहा है कि दंतैल हाथी अकेले ही कटघोरा वन परिक्षेत्र में गांवों के आस-पास विचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। देर रात गांव के पास हाथी के आ जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी। वे हाथी का रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहे थे। अचानक से दंतैल हाथी ने टीम पर हमला कर दिया। हाथी उनकी गाड़ी के पीछे भागा, इसके कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। फिर घंटों की मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा जा सका।
जानकारी के मुताबिक, पिछले 15 दिनों से हाथी लोगों की काफी संपत्ति को नुकसान पहुंचा चुके हैं। गांव में हाथियों ने कई किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया और कई कच्चे मकान भी तोड़े हैं। इसके चलते ग्रामीण रात को जागने के लिए मजबूर हैं। इसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश भी है। वहीं दूसरी ओर वन विभाग की ओर से लगातार क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है। लोगों को समझाया जा रहा है कि वे जंगल की ओर न जाएं। वन विभाग की टीम निगरानी रखे हुए है। इसके बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन